सुपरस्टार प्रभास और सैफ अली खान स्टारर ‘आदिपुरुष’ विवादों में घिर आया है. हाल ही में अयोध्या में भव्य तरीके से फिल्म का टीजर पोस्टर लॉन्च किया गया था. लेकिन इसके एक सीन को लेकर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता नरोत्तम मिश्रा ने आपत्ति जताई है. उन्होंने मंगलवार को फिल्म के निर्देशक को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उन्होंने फिल्म से इस दृश्य को नहीं हटाया तो वे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे.
नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट किया कि, मैंने उसका (आदिपुरुष फिल्म का) ट्रेलर देखा है और उसमें आपत्तिजनक दृश्य हैं. हमारी आस्था के केंद्र बिंदुओं का जिस रूप में दिखाया गया है वह अच्छा नहीं है. हनुमान जी के अंगवस्त्र को चमड़े में दिखाए गए हैं जो आस्था पर कुठाराघात है.’
मैंने उसका (आदिपुरुष फिल्म का) ट्रैलर देखा है और उसमें आपत्तिजनक दृश्य हैं। हमारी आस्था के केंद्र बिंदुओं का जिस रूप में दिखाया गया है वह अच्छा नहीं है। हनुमान जी के अंगवस्त्र को चमड़े में दिखाए गए हैं जो आस्था पर कुठाराघात है: मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (1/2) pic.twitter.com/V1anWPIPS7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 4, 2022
मैं फिल्म निर्माता ओम राउत को आपत्तिजनक दृश्य हटाने के लिए पत्र लिख रहा हूं। अगर वे दृश्य नहीं हटाते हैं हम क़ानूनी कार्रवाई करेंगे: मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (2/2) pic.twitter.com/rDIzk9WjQL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 4, 2022
उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा, ‘मैं फिल्म निर्माता ओम राउत को आपत्तिजनक दृश्य हटाने के लिए पत्र लिख रहा हूं. अगर वे दृश्य नहीं हटाते हैं हम क़ानूनी कार्रवाई करेंगे.’ बता दें कि टीजर को सोशल मीडिया पर नकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है. फैंस इसके टीजर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन दर्शकों के उम्मीदों पर यह खरी नहीं उतरी. इसके वीएफएक्स पर भी सवाल खड़े किये जा रहे हैं. बता दें कि आदिपुरुष में प्रभास भगवान राम, सैफ अली खान रावण और कृति सेनन को सीता की भूमिका में दिखाया गया है.
वहीं भाजपा प्रवक्ता मालविका अविनाश ने रामायण की “गलत बयानी” के लिए फिल्म निर्माता ओम राउत की आलोचना की है. एएनआई से बात करते हुए मालविका ने रावण के चित्रण पर अपनी चिंता व्यक्त की और कहा, “मैं इस तथ्य से दुखी हूं कि निर्देशक ने वाल्मीकि की रामायण, कम्बा रामायण या तुलसीदास की रामायण पर शोध करने की बात तो छोड़ ही दी. रामायण की कई व्याख्याएँ जो थाईलैंड तक उपलब्ध हैं जहाँ वे रामायण के सुंदर प्रदर्शन करते हैं. कम से कम वह हमारी अपनी फिल्मों पर शोध कर सकते थे. बहुत सारी कन्नड़ फिल्में, तेलुगु फिल्में, तमिल फिल्में हैं , जो दिखाता है कि रावण कैसा दिखता था.”
Also Read: Vikram Vedha: ऋतिक रोशन ने बतायी उनकी कलाई पर बंधे काले धागे के पीछे की कहानी, वेधा को कहा ‘अलविदा’!
उन्होंने आगे कहा,’ तस्वीर में रावण जो मुझे तैरता हुआ दिखाई दे रहा है, वह एक आदमी जो भारतीय नहीं दिखता, जिसके पास नीली आंखों का मेकअप है और उसने चमड़े की जैकेट पहनी हुई है.उ यह हमारा इतिहास है जिसका वे प्रतिनिधित्व कर रहे हैं; वे इसे रचनात्मक स्वतंत्रता की आड़ में नहीं कर सकते.”