Loading election data...

Naseeruddin Shah ने दिया कंट्रोवर्शियल स्टेटमेंट, कहा- रिफ्यूजी थे मुगल, एक्टर पर मीडिया यूजर्स जमकर बरसे

नसीरुद्दीन शाह एक बार फिर से अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में है. एक्टर ने कहा कि मुगल रिफ्यूजी है और इसपर ही सोशल मीडिया पर यूजर्स उनपर भड़क गए है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2021 9:39 AM
an image

Naseeruddin Shah controversial statement: बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह अक्सर सामाजिक और धार्मिक मुद्दों पर अपनी बात रखते हैं. कई बार उन्हें अपने विचारों और बयानों को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता है. इस बार भी कुछ ऐसा ही हो रहा है. दरअसल, नसीरुद्दीन शाह का लेटेस्ट वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वीडियो में वो कहते सुनाई दे रहे है कि मुगल रिफ्यूजी है. वीडियो वायरल होते ही एक्टर की यूजर्स काफी बुरा-भला कह रहे है.

नसीरुद्दीन शाह ने एक इंटरव्यू में में कहा कि, “मुगलों के कथित अत्याचारों को हर समय उजागर किया जा रहा है. हम भूल जाते हैं कि मुगल वे लोग हैं जिन्होंने देश में योगदान दिया है. वे ऐसे लोग हैं जिन्होंने स्थायी स्मारक बनाए हैं, जिनकी संस्कृत‍ि में नाचना, गाना, चित्रकारी, साह‍ित्य है. मुगल यहां आए इसे अपना वतन बनाने. आप उन्हें चाहें तो शरणार्थी कह सकते हैं.’

नसीरुद्दीन शाह ने ये बातें करण थापर के साथ द वायर के इंटरव्यू में कही. एक्टर की बातें सोशल मीडिया पर यूजर्स को पसन्द नहीं आया और इसपर वो ट्विटर पर अपना रिएक्शन दे रहे है. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, पहले रिफ्यूजी बनकर आए और जो यहां के थे उन्हें ही रिफ्यूजी बना दिया. एक दूसरे यूजर ने लिखा, जी हां! मुगलों को अफगानिस्तान में संगीत में योगदान करते देखा जा सकता है, क्योंकि उन्होंने भारत में संगीत में योगदान दिया था.

बॉलीवुड के सीनियर एक्टर नसीरुद्दीन शाह फिल्म इंडस्ट्री में काफी लंबे समय से काम कर रहे है. उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से अपनी खास जगह इंडस्ट्री में बनी ली है. हाल ही में एक्टर की कॉमेडी ड्रामा सीरीज कौन बनेगा शिखरवती का ट्रेलर रिलीज किया गया था. इसमें वो कॉमेडी करते नजर आएंगे. इसे जी5 पर 7 जनवरी को स्ट्रीम किया जाएगा. इसमें रघुबीर यादव, लारा दत्ता, सोहा अली खान, कृतिका कामरा जैसे स्टार्स है.

Also Read: Bigg Boss 15: अभिजीत बिचुकले पर भड़की देवोलीना भट्टाचार्जी, कहा- तेरे जैसा दोस्त पालने से बेहतर है…

Exit mobile version