19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NATA 2023 registration date: आवेदन की तारीख 13 अप्रैल तक बढ़ी, जानें कैसे अप्लाई करें

NATA 2023 registration date: काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर ने NATA 2023 टेस्ट 1 के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख 13 अप्रैल, 2023 तक बढ़ा दी है. जानें इच्छुक कैंडिडेट कब तक आैर कैसे आवेदन कर सकते हैं.

NATA 2023 registration date: काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर ने नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर (NATA) के लिए रजिस्ट्रेशन की समय सीमा 13 अप्रैल तक बढ़ा दी है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक NATA वेबसाइट nata.in के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, “पहली NATA परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 13 अप्रैल 2023 रात 8 बजे तक बढ़ाई गई है.” NATA की पहली परीक्षा 21 अप्रैल को होगी और एडमिट कार्ड 18 अप्रैल को जारी किया जाएगा.

NATA 2023: जानिए कैसे करें आवेदन

  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nata.in पर जाएं.

  • रजिस्टर करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें.

  • अप्लीकेशन फॉर्म भरें.

  • सभी आवश्यक डिटेल अपलोड करें.

  • आवश्यक शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.

  • डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट लें.

NATA परीक्षा 21 अप्रैल

टेस्ट 1 के लिए NATA परीक्षा 21 अप्रैल, 2023 को आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों को 18 अप्रैल, 2023 से अपने हॉल टिकट प्राप्त होंगे और परिणाम 31 अप्रैल, 2023 को घोषित किए जाने हैं. परीक्षा दो शिफ्टों में होगी – पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगा. कुल 200 अंकों के लिए कुल 125 प्रश्न होंगे. NATA एप्टीट्यूड टेस्ट में 1 अंक, 2 अंक या 3 अंक होंगे और इसमें मल्टीपल च्वइस टाइप, मल्टीपल सेलेक्ट टाइप, प्रीफ्रेंशियल च्वाइस टाइप और न्यूमेरिकल आंसर टाइप शामिल होंगे.

Also Read: YUVIKA 2023 Selection List Released: isro.gov.in पर चेक करें रिजल्ट, 350 यंग साइंटिस्ट सेलेक्ट, डायरेक्ट लिंक
NATA 2023 – टेस्ट 1 के लिए आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक

NATA 2023 – टेस्ट 1 के लिए आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें