25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NATA 2024 का सूचना ब्रोशर हुआ जारी, इस दिन से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर (NATA) 2024 पंजीकरण प्रक्रिया 1 मार्च 2024 से ऑनलाइन मोड में शुरू होगी. 6 अप्रैल से परीक्षा शुरू होगी.

NATA 2024 Brochure: काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर (COA) ने नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर (NATA) सूचना ब्रोशर जारी की है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.nata.in के माध्यम से NATA 2024 ब्रोशर देख सकते हैं. बता दें कि NATA 2024 परीक्षा 6 अप्रैल से शुरू होगी. परीक्षा दो सत्रों में सुबह 10.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक और दोपहर 1.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित की जाएगी.

ब्रोशर में क्या लिखा है

उम्मीदवार एक शैक्षणिक वर्ष में NATA 2024 में अधिकतम 3 प्रयासों के लिए उपस्थित हो सकते हैं. सभी प्रयासों में से सर्वश्रेष्ठ स्कोर को परिणाम घोषित करने के लिए माना जाएगा. ब्रोशर में लिखा है, “परीक्षा अप्रैल से जुलाई, 2024 तक दो सत्रों में आयोजित की जाएगी, जो सत्र के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों की संख्या पर निर्भर करेगा.

NATA 2024 Information Brochure कैसे चेक करें

  • आधिकारिक वेबसाइट nata.in पर जाएं

  • अब आप वेबसाइट होमपेज में प्रवेश करेंगे

  • “NATA 2024 ब्रोशर” लिंक पर क्लिक करें

  • NATA 2024 सूचना विवरणिका स्क्रीन पर दिखाई देगी

  • NATA 2024 सूचना विवरणिका की जाँच करें और इसे आगे उपयोग के लिए सहेजें

Also Read: BHU Recruitment 2023: ग्रुप A और B के 258 पदों के लिए आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई
NATA 2024 पंजीकरण प्रक्रिया कब

नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर (NATA) 2024 पंजीकरण प्रक्रिया 1 मार्च 2024 से ऑनलाइन मोड में शुरू होगी. NATA आवेदन प्रक्रिया में स्व-पंजीकरण, आवेदन पत्र भरना, दस्तावेज सत्यापन, शुल्क भुगतान आदि जैसे चरण शामिल हैं. NATA 2024 सत्र परीक्षा का माध्यम हिंदी और अंग्रेजी होगा और NATA 2024 हेल्प डेस्क के संबंध में कोई विवरण जारी नहीं किया गया है. एक बार जारी होने पर हम अपडेट करेंगे.

Also Read: NTA SSC मिलिट्री नर्सिंग सर्विस के लिए आवेदन करने का आज आखिरी मौका, जल्द करें अप्लाई
NATA के लिए पात्रता मानदंड

उम्मीदवारों को पीसीएम विषयों के साथ 10+2 परीक्षा उत्तीर्ण करनी चाहिए या उसमें शामिल होना चाहिए. उम्मीदवारों को गणित विषय के साथ 10+3 डिप्लोमा परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए या उसमें शामिल होना चाहिए.

Also Read: CBSE JEE Main Scholarship: 12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी! इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन लेना होगा आसान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें