नेशनल तीरंदाजी चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर लौटे तीरंदाजों का सरायकेला खरसावां में हुआ भव्य स्वागत

नेशनल तीरंदाजी चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर लौटे खिलाड़ियों का सरायकेला खरसावां में भव्य स्वागत किया गया. ये खिलाड़ी समीर बेहरा, अनिल लोहार और सुनील कुमार हैं. इनके कोच शिव कुमार कुंभकार को भी सम्मानित किया गया. खिलाड़ियों का स्वागत माला पहनाकर किया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2023 9:41 PM
an image

सरायकेला-खरसावां, शचिंद्र कुमार दास : गुजरात के केवड़िया में संपन्न हुए 29वां एनटीपीसी सीनियर नेशनल तीरंदाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर लौटे जिला के तीरंदाज समीर बेहरा, अनिल लोहार व सुनील कुमार तथा झारखंड टीम के प्रशिक्षक शिव कुमार कुंभकार का खरसावां के चांदनी चौक में भव्य स्वागत किया गया. लोगों ने गाजा-बाजा के साथ सभी का स्वागत किया. साथ ही फूल माला पहना कर हौसला बढ़ाया.

कोच ने कही यह बात

मौके पर तीनों ही तीरंदाजों ने कहा कि आने वाले समय में और बेहतर प्रदर्शन करेंगे. इसके लिए मैदान में नियमित रूप से अभ्यास करेंगे. कोच शिव कुमार कुंभकार ने कहा कि जिला के तीरंदाजों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. आगे आने वाले प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल के लक्ष्य को लेकर फिर से मैदान में अभ्यास करने उतरेंगे. मौके पर भारतीय तीरंदाजी संघ के संयुक्त सचिव सुमंत मोहंती ने कहा कि तीरंदाजों ने गुजरात में बेहतर प्रदर्शन कर जिला व राज्य का मान बढ़ाया है.

Also Read: महाराष्ट्र को हराकर झारखंड के तीरंदाजों ने स्वर्ण पदक पर जमाया कब्जा, सरायकेला-खरसावां ने झटके चार गोल्ड
पूर्व विधायक मंगल सोय भी थे मौजूद

पूर्व विधायक सह जिला तीरंदाजी संघ के उपाध्यक्ष मंगल सोय ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में जिला के तीरंदाजों ने उम्दा प्रदर्शन कर खरसावां का गौरव बढ़ाया है. स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से भारतीय तीरंदाजी संघ के संयुक्त सचिव सुमंत चंद्र मोहंती, पूर्व विधायक सह जिला तीरंदाजी संघ के उपाध्यक्ष मंगल सोय, कोषाध्यक्ष उत्तम मिश्रा, हाजी अब्दुल गनी, भवेश मिश्रा, अजय प्रधान, विवेका प्रधान, अशोक सिंहदेव, प्रभाकर मंडल, मो दिलदार, विश्वजीत प्रधान, सेफाली खंडवाल, रामरतन महतो, दुर्योधन प्रमाणिक, उमेश बोदरा, सुशील षाडंगी, दुलाल स्वांसी, आलोक दास, महेश महतो, असित मिश्रा, आदि शामिल थे.

जिले के तीरंदाजों ने चार स्वर्ण समेत छह पदकों पर जमाया कब्जा

29वां एनटीपीसी सीनियर नेशनल तीरंदाजी चैंपियनशिप के इंडियन राउंड के स्पर्द्धा में झारखंड टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए सरायकेला-खरसावां जिला के तीरंदाजों ने चार स्वर्ण पदक और एक-एक रजत व कांस्य पदक पर कब्जा जमाया. इस स्पर्द्धा में सरायकेला-खरसावां के अनिल लोहार ने दो स्वर्ण और एक रजत, समीर बेहरा ने एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक साथ ही सुनील कुमार ने एक स्वर्ण पर कब्जा किया. तीरंदाज सुनील कुमार कुचाई के सेरेंगदा तथा तीरंदाज समीर बेहरा खरसावां के कुम्हारसाही का रहने वाला है. ये तीरंदाज खरसावां के खेलारीसाही स्थित तीरंदाजी मैदान में कोच शिव कुमार कुंभकार के देख-रेख में अभ्यास करते हैं. तीरंदाज अनिल लोहार कांड्रा के पिंड्राबेडा का रहने वाला है.

Exit mobile version