खेल संवाददाता, रांची : मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में गुरुवार से राष्ट्रीय कैडेट और जूनियर किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का उदघाटन विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो, विधायक मथुरा प्रसाद महतो और सीपी सिंह ने संयुक्त रूप से किया. प्रतियोगिता में झारखंड के 150 खिलाड़ियों सहित कुल 2500 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. इस प्रतियोगिता में कुल 1450 पदकों के लिए खिलाड़ी फाइट कर रहे हैं.
दूसरे दिन भी नहीं सुधरी व्यवस्था
पहले दिन खिलाड़ियों के रहने-खाने की बेहतर व्यवस्था नहीं होने के कारण खिलाड़ी नाराज दिखे. दूसरे दिन भी यही हाल रहा. आयोजकों की सभी व्यवस्था फेल दिखी. खिलाड़ियों ने बताया कि यहां न तो बाथरूम सही है और न ही पानी की उचित व्यवस्था है. आयोजकों की ओर से खिलाड़ियों के भोजन की जो व्यवस्था की गयी है, वह भी ठीक नहीं है. कई खिलाड़ियों को दाल और सब्जी नहीं मिली. कई को चावल भी बहुत कम मिले और उन्हें भूखे ही रहना पड़ा.
दिल्ली के खिलाड़ियों का नहीं हुआ रजिस्ट्रेशन
प्रतियोगिता में भाग लेने दिल्ली से पहुंचे खिलाड़ियों का खबर लिखे जाने तक दूसरे दिन भी रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया था.