National Farmers Day 2023: मदर इंडिया से लेकर दो बीघा जमीन तक, इन फिल्मों को देख आंखों में आ जाएंगे आंसू
National Farmers Day: 23 दिसंबर को देश में राष्ट्रीय किसान दिवस मनाया जा रहा है. पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जन्मतिथि को किसान दिवस के रूप में मनाते हैं. बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में बनी है, जो किसान की जिंदगी पर बनी है. लिस्ट में दो बीघा जमीन, मदर इंडिया, उपकार जैसी फिल्में शामिल है.
मदर इंडिया महबूब खान द्वारा निर्देशित एक फिल्म है. यह एक किसान, राधा (नरगिस) की कहानी बताता है. राधा का पति कर्ज भुगतान करने के लिए काम करते हुए मर जाता है और कर्ज पूरा नहीं कर पाता.
फिल्म उपकर मनोज कुमार द्वारा निर्देशित है और ये साल 1967 है. फिल्म एक ग्रामीण किसान की कहानी बताती है जो अपने भाई को शिक्षित करने के लिए सब कुछ बलिदान करता है और अपने जीवन में कई कठिनाइयों का सामना करता है.
बिमल रॉय द्वारा निर्देशित और निरूपा रॉय और बलराज साहनी द्वारा अभिनीत फिल्म दो बीघा जमीन आज भी दर्शकों को याद है. फिल्म साल 1953 में रिलीज हुई थी.
फिल्म कड़वी हवा में संजय मिश्रा और रणवीर शोरे हैं. यह फिल्म एक गांव के एक अंधे किसान के बारे में है, जहां पिछले 15 वर्षों में बारिश के ना होने के कारण किसान हर दिन सुसाइड करते है.
फिल्म पीपली लाइव की कहानी बहुत इमोशनल करने वाला है. फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स के बारे में है, जो अपने खेत और परिवार को बचाने के लिए पैसे की कमी के कारण अपनी आत्महत्या की घोषणा करने का फैसला करता है.
Also Read: Salaar Leaked Online: प्रभास की सालार को रिलीज होते ही लगा झटका, एचडी प्रिंट में इन साइट्स पर लीक हुई फिल्म!