National Games: लॉन बॉल में झारखंड का गोल्डन सफर जारी, सुनील बहादुर ने जीता सोना
राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के लिए गोल्ड जीतने वाली रूपा रानी तिर्की और लवली चौबे की जोड़ी राष्ट्रीय खेल में सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. फाइनल मुकाबले में असल की टीम ने झारखंड को 17/10 से हराया.
गुजरात में खेले जा रहे 36वें राष्ट्रीय खेलों में झारखंड का प्रदर्शन अबतक शानदार रहा है. खास कर लॉन बॉल में झारखंड की टीम ने बेहतरीन खेल दिखाया है और गोल्डन सफरी जारी रखा है. बुधवार को लॉन बॉल में झारखंड की टीम ने 1 गोल्ड और दो सिल्वर मेडल अपने नाम किया.
सुनील बहादुर ने लॉन बॉल के एकल में जीता गोल्ड
झारखंड के लॉन बॉल खिलाड़ी सुनील बहादुर ने एकल स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता. सुनील बहादुर ने शानदार खेलते हुए बंगाल को 21/6 से हराया.
Also Read: CWG 2022: लॉन बॉल में भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाली लवली चौबे ने ऐसे किया संघर्ष
रूपा रानी तिर्की और लवली चौबे की जोड़ी को करना पड़ा सिल्वर मेडल से संतोष
राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के लिए गोल्ड जीतने वाली रूपा रानी तिर्की और लवली चौबे की जोड़ी राष्ट्रीय खेल में सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. फाइनल मुकाबले में असल की टीम ने झारखंड को 17/10 से हराया.
वूमेंस ट्रिपल में भी झारखंड को सिल्वर मेडल
वूमेंस ट्रिपल में भी झारखंड की टीम को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. फाइनल मुकाबले में दिल्ली की टीम ने झारखंड को 18-9 से हराया. झारखंड की ओर से सरिता तिर्की ,कविता कुमारी और अनामिका लकड़ा ने ट्रिपल के लिए चुनौती पेश की थी.
लॉन बॉल में झारखंड के नाम अबतक 6 मेडल
लॉन बॉल में झारखंड की टीम ने अबतक 6 मेडल जीते हैं. जिसमें दो गोल्ड, तीन सिल्वर और 1 कांस्य पद जीते हैं. इस खेल में सबसे अधिक असम की टीम ने मेडल जीते है. असम के खाते में 3 गोल्ड, 14 सिल्वर और 4 कांस्य की मदद से कुल 8 पदक आये हैं.
लॉन बॉल में झारखंड के प्रदर्शन पर बोच मधुकांत पाठक ने जतायी खुशी
झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव और लॉन बॉल के एक मात्र मान्यता प्राप्त कोच मधुकांत पाठक ने टीम के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ग्रास ग्राउंड पर बिना अभ्यास के भी टीम ने इस तरह का शानदार प्रदर्शन किया, सभी खिलाड़ी बधाई के पात्र है.