24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

National Handloom Day 2022 : झारखंड के बुनकर सम्मानित, राजनगर में भी होगा तसर कपड़ों का उत्पादन

Jharkhand News : झारखंड राज्य खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड ने राष्ट्रीय हस्तकरघा दिवस पर बुनकरों को मोमेंटो और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. खरसावां के आमदा स्थित खादी पार्क में बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) राखाल चंद्र बेसरा ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये हुए बुनकरों को सम्मानित किया.

Jharkhand News : झारखंड राज्य खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड ने राष्ट्रीय हस्तकरघा दिवस पर बुनकरों को मोमेंटो और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. खरसावां के आमदा स्थित खादी पार्क में आयोजित राष्ट्रीय हस्तकरघा दिवस पर बतौर अतिथि बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) राखाल चंद्र बेसरा ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये हुए बुनकरों को सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि झारखंड के खरसावां, कुचाई, चांडिल के बाद जल्द ही राजनगर के खादी पार्क में भी तसर कपड़ों का उत्पादन शुरू हो जायेगा.

बुनकरों का कार्य काफी मेहनत का है

झारखंड राज्य खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड के सीईओ राखाल चंद्र बेसरा ने बुनकरों से कहा कि बुनकरों का कार्य काफी मेहनत का है, जिसके लिए सम्मान पाना उनका हक है. वे इसी तरह मेहनत करते रहें, ताकि पूरे देश मे उनकी अलग पहचान बने. कार्यक्रम में पहुंचे सीईओ राखाल चंद्र बेसरा को बोर्ड के बिष्टुपुर केंद्र के प्रबंधक विभूति राय व अन्य बुनकरों ने बुके व शॉल भेंट कर सम्मानित किया. इससे पूर्व सभी लोगों ने गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.

Also Read: Jharkhand News : धान के साथ मक्का की खेती प्रभावित, संताल परगना को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने की मांग

राजनगर के खादी पार्क में भी तसर कपड़ों का उत्पादन

खादी बोर्ड के सीईओ राखाल चंद्र बेसरा ने कहा कि झारखंड के खरसावां, कुचाई, चांडिल के बाद जल्द ही राजनगर के खादी पार्क में भी तसर कपड़ों का उत्पादन शुरू हो जायेगा. इसके जरिये भी लोगों को स्वरोजगार मिलेगा. तसर के लिये खरसावां-कुचाई के साथ साथ अब चांडिल की भी पूरे देश में अलग पहचान बन रही है. उन्होंने बताया कि बार्ड से जुड़ी महिलाओं द्वारा इस बार विशेष तौर पर तिरंगा झंडा तैयार किया गया है. सोमवार से ये तिरंगे झंडे खादी इंपोरियम में मिलने लगेंगे.

Also Read: Jharkhand News : RINPAS की प्रभारी निदेशक डॉ जयती सिमलई के खिलाफ FIR दर्ज, पढ़िए क्या है पूरा मामला

इन बुनकरों को किया गया सम्मानित

चांडिल के प्रवीण कुमार, तमन्ना परवीन, गायत्री महतो, प्रेमलता महतो, कुचाई के लखन तांती, पुष्पा तांती, बैजंती सोय, हीरामनी सोय, सुरुमाई सोय, खरसावां के राम प्रवेश दास, बबीता तांती, शिल्पा दास को सम्मानित किया गया.

रिपोर्ट : शचिंद्र कुमार दाश, खरसावां, सरायकेला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें