जमशेदपुर में 16 जून को नेशनल हो फिल्म फेस्टिवल-2024, सम्मानित किए जाएंगे कलाकार

जमशेदपुर के एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में 16 जून को हो फिल्म फेस्टिवल-2024 का आयोजन किया जाएगा. ऑल इंडिया हो फिल्म एसोसिएशन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है.

By Mithilesh Jha | April 21, 2024 7:18 PM

जमशेदपुर, दशमथ सोरेन : पूर्वी सिंहभूम के जिला मुख्यालय जमशेदपुर में 16 जून को नेशनल हो फिल्म फेस्टिवल-2024 का आयोजन किया जाएगा. इसमें राष्ट्रीय स्तर पर समाज का नाम रोशन करने वालों को सम्मानित भी किया जाएगा. आदिवासी हो समाज ने यह फैसला किया है.

ऑल इंडिया हो फिल्म एसोसिएशन की जमशेदपुर में हुई बैठक

जमशेदपुर के गोलमुरी स्थित आदिवासी हो समाज भवन में रविवार (21 अप्रैल) को ‘ऑल इंडिया हो फिल्म एसोसिएशन’ की एक बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन की अध्यक्ष सुरा बिरूली ने की. बैठक में विचार-विमर्श के बाद सर्वसम्मति से तय हुआ कि एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में 16 जून को नेशनल हो फिल्म फेस्टिवल-2024 का आयोजन किया जाए.

कलाकारों को सम्मानित भी करेगा एसोसिएशन

साथ ही यह फैसला भी लिया गया कि इस बार वैसे कलाकारों को सम्मानित भी किया जाए, जिन्होंने अपनी कला एवं प्रतिभा की बदौलत समाज का नाम राष्ट्रीय स्तर रोशन किया है. जमशेदपुर में आयोजित इस बैठक में अध्यक्ष सुरा बिरुली, उपाध्यक्ष डीएस बानरा, सचिव दुगई कुंकल, कोषाध्यक्ष निकिता बिरुली, दुर्गाचरण बारी, राय सिंह बिरुआ व अन्य मौजूद थे.

युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं : सुरा बिरुली

ऑल इंडिया हो फिल्म एसोसिएशन के अध्यक्ष सह संस्थापक सुरा बिरुली ने कहा कि हो समाज के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है. उन्हें उचित मंच नहीं मिल रहा है. वर्तमान समय में कलाकार अपने बलबूते जनजातीय व क्षेत्रीय फिल्मों का निर्माण कर रहे हैं. साथ ही वे एक्टिंग भी कर रहे हैं. एसोसिएशन ऐसे ही प्रतिभाशाली कलाकरों, प्रोड्यूसरों को मंच देने का काम कर रहा है. साथ ही उन्हें सम्मानित भी कर रहा है, ताकि उनका मनोबल मजबूत रहे.

तीन कैटेगरी में लिया जायेगा फिल्मों का नामांकन

इस फेस्टिवल में 3 कैटेगरी -फीचर फिल्म, शॉर्ट फिल्म व म्युजिक एलबम कैटेगरी में फिल्मों के नॉमिनेशन लिए जाएंगे. साथ ही लंबे समय से फिल्म, एलबम, भाषा-साहित्य, नाटक, लेखन क्षेत्र से जुड़े लोगों को भी ‘नेशनल हो फिल्म फेस्टिवल-2024’ में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा.

Also Read : इंटरनेशनल यूरेनियम फिल्म फेस्टिवल : झारखंड के सतीश मुंडा की ‘जादूगोड़ा’ ने जीता बेस्ट शॉर्ट फिक्शन फिल्म का अवार्ड

Also Read : चित्रपट झारखंड फिल्म फेस्टिवल: तीन दिनों में 60 फिल्में हुईं प्रदर्शित, पुरस्कृत हुए विजयी प्रतिभागी

Next Article

Exit mobile version