6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NIA को महराजगंज फरेंदा के विकास नगर में मिला पाकिस्तानी कनेक्शन, आरोपी की तलाश में दिनभर छापेमारी

एनआईए ने डॉ.फजल हक उर्फ फैसल खान के आवास पर छापा मारा. हक के दामाद तल्हा खान की तलाश में छापा मारा.

गोरखपुर. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में स्थित फरेंदा के विकास नगर में एक आवास को निशाना बनाते हुए एक छापेमारी की. ऑपरेशन संभावित पाकिस्तानी कनेक्शन को लेकर था. एनआईए ने डॉ.फजल हक उर्फ फैसल खान के आवास पर छापा मारा. हक के दामाद तल्हा खान की तलाश में छापा मारा.फजल हक के परिवार और आसपास के के लोग जब तक कुछ समझ पाते उससे पहले जांच एजेंसी की टीम के सदस्यों ने घर को खंगाल दिया. परिवार के लेागों को कमरे में बैठाकर पूछताछ शुरू कर दी. घर में मिले मोबाइल, लैपटॉप और अन्य कागजात भी साथ ले गए. डॉ. फजले हक ने बताया कि एनआईए दो माह पहले पूछताछ के लिए उनको गोरखपुर ले गई थी. उनका दामाद करीब एक माह से फरेंदा में रह रहा है.

ससुराल में नहीं मिला आरोपी युवक

एनआईए टीम जिस आरोपी युवक तल्हा खान की तलाश करते हुए फरेंदा पहुंची थी, वह पहले ही ससुराल से फरार हो गया था. टीम ससुराल के लोगों को कोर्ट का नोटिस देकर तत्काल हाजिर होने की बात कहते हुए चली गई. आरोपी का के दस्तावेज और लैपटॉप आदि सील कर साथ ले गई है. एनआईए टीम के छापा से लोगों में दहशत है. बताया जा रहा है कि युवक बिहार जनपद का है और अलीगढ़ में जिस मोहल्ले के साथ वह रहता है. वह संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त था. जांच मे सामने आया है कि युवक की मोबाइल पर मौलाना ने एक तकरीर भी भेजी है जो देश विरोधी हैं. युवक फरेंदा अपने ससुराल में काफी दिनों से रह रहा था. युवक तल्हा खान का ससुराल महाराजगंज जनपद स्थित फरेंदा में है.

Also Read: बच्चियों को चप्पल से पीटने वाली आगरा के बाल गृह की अधीक्षिका गिरफ्तार, कर्मचारियों ने भी लगाए गंभीर आरोप
Also Read: Hapur lathicharge case : सड़क पर उतरे पूरे प्रदेश के वकील, हंगामा- हाथपाई, पुलिस से टकराव, लखनऊ में अफरा-तफरी

सिविल ड्रेस में पांच सदस्यी टीम के साथ पुलिस पहुंची तो लोग दंग रह गए. घर के अगल बगल पुलिस का पहरा था. घर से निकलने की जो भी कोशिश करता पुलिस उनको कमरे में जाने के लिए कहती थी. पुलिस का पहरा इतना था कि कोई भी उस रास्ते से नहीं जा पा रहा था. हालांकि स्कूल टाइम पर पुलिस ने कुछ ढिलाई दी. डॉक्टर फजले हक पुरंदरपुर गांव के रहने वाले हैं. वह करीब पंद्रह वर्ष पूर्व फरेंदा के विकास नगर में मकान बनवाकर रहने लगे. उनकी पत्नी एएनएम हैं जो महुअवां गांव में तैनात हैं. बेटा अफ्रीका में किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता है. इस समय फरेंदा में हैं. डॉक्टर फजले हक यूनानी डिग्री धारक हैं और खेती-किसानी का काम करते हैं.

अलीगढ़ के मौलाना ने भेजी थी देशविरोधी तकरीर

बताते चलें फरेंदा कस्बा निवासी डॉक्टर फैसल खान के दामाद ताल्हा खान अलीगढ़ में फैशन डिजाइन का कार्य करता था. जिस मकान में तल्हा खान अलीगढ़ में रहता था वहां एक संदिग्ध पकड़ा गया था. तल्हा खान वर्तमान में अपने ससुराल के घर में रहता है. सुबह एनआईए और पुलिस ने वारंट लेकर घर में छापेमारी करने गई थी. एनआईए ने डॉक्टर फैसल के दामाद तल्हा खान को कोर्ट से नोटिस मिला है .टीम ने युवक को तत्काल कोर्ट में हाजिर करने का आदेश दिया है. डॉक्टर फैसल खान ने बताया कि गुरुवार की सुबह 3:00 बजे एनआईए और पुलिस की टीम मेरे घर पर पहुंची थी. मेरे दामाद को खोज रही थी. दामाद के फोन पर अलीगढ़ के मौलाना ने एक तकरीर भेजी थी, देश विरोधी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें