झारखंड: राष्ट्रीय जूट महोत्सव में लोहे की ग्रिल में फंसा बच्चे का सिर, ऐसे निकला सुरक्षित
राष्ट्रीय जूट महोत्सव के दौरान कई आर्ट क्राफ्ट ने लोगों को आकर्षित किया. इस दौरान जूट से बनी महात्मा गांधी की प्रतिमा और जूट से तैयार किया गया रिक्शा भी आकर्षण का केंद्र रहा. इसके अलावा सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया था, जहां लोगों ने जमकर सेल्फी ली.
पाकुड़, रमेश भगत. राष्ट्रीय जूट महोत्सव में सोमवार को एक बच्चे का सिर लोहे की ग्रिल में फंस गया. इसबच्चे का सिर लोहे के डिवाइडर में फंस जाने से लोगों में बेचैनी बढ़ गयी. प्रशासन के लोगों ने लोहे की ग्रिल को काटकर बच्चे को बाहर निकाला. इसके बाद बच्चा और उसकी मां सहित उपस्थित लोगों ने राहत की सांस ली. आपको बता दें कि राष्ट्रीय जूट महोत्सव के 3 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार को झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम में किया.
जूट से बनी महात्मा गांधी की प्रतिमा
राष्ट्रीय जूट महोत्सव के 3 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार को ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम में किया. मौके पर डीसी वरुण रंजन, एसपी एचपी जनार्दनन, जूट कॉरपॉरेशन ऑफ इंडिया के सीएमडी अजय कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष जूली ख्रीष्टमनी हेंब्रम, डीडीसी शाहिद अख्तर सहित अन्य मौजूद थे. राष्ट्रीय जूट महोत्सव के दौरान कई आर्ट क्राफ्ट ने लोगों को आकर्षित किया. इस दौरान जूट से बनी महात्मा गांधी की प्रतिमा और जूट से तैयार किया गया रिक्शा भी आकर्षण का केंद्र रहा. इसके अलावा सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया था, जहां लोगों ने जमकर सेल्फी ली. जिला कृषि कार्यालय के द्वारा लगाये गये स्टॉल में शिबू सोरेन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की आकर्षक आकृति बनाई गई थी. इसने लोगों को काफी आकर्षित किया.
Also Read: झारखंड: तापिन साउथ कोलियरी में कोल डंप पर वर्चस्व को लेकर हिंसक झड़प, 4 लोग गंभीर, फूंक डाला पंडाल
65 स्टॉल लगे थे महोत्सव में
राष्ट्रीय जूट महोत्सव में 65 स्टॉल लगे थे. जूट से बने सामानों के स्टॉल, रोजगार सृजन को लेकर लगे स्टॉल, कृषि विभाग के द्वारा लगे स्टॉल सहित अन्य स्टॉलों लगाए गए थे. महोत्सव की रौनक के बीच लोहे की ग्रिल में बच्चे का सिर फंस जाने से कुछ देरी के लिए लोग परेशान हो गए, लेकिन तत्परता से बच्चे का सिर सुरक्षित निकाल लिया गया. इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.
Also Read: झारखंड : दिल्ली से देवघर आ रही इंडिगो की फ्लाइट में बम की अफवाह, लखनऊ में करायी गयी इमरजेंसी लैंडिंग