Varanasi News: यूपी विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही रैली और सभाओं का सिलसिला तेज हो गया है. इस क्रम में सपा महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह बुधवार को सारनाथ स्थित जन संवाद सम्मेलन को संबोधित करने पहुंची.
जन संवाद सम्मेलन के बाद मीडिया से बात करते हुए जूही सिंह ने मौजूदा सरकार पर बढ़ती महंगाई और महिलाओं को सुरक्षा न देने जैसे तमाम मामलों के लिए जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने ओमप्रकाश राजभर के साथ गठबंधन को पिछड़ा वर्ग के विकास से जोड़ते हुए सफल गठबंधन करार दिया.
Also Read: सपा-प्रसपा के गठबंधन पर संशय बरकरार, शिवपाल ने भतीजे अखिलेश को लेकर कही ये बड़ी बात
सपा महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह ने चुनावी मुद्दे को लेकर कहा कि, हम पहले से ही कहते आ रहे हैं कि ओमप्रकाश राजभर जनमानस के आदमी हैं. पिछड़ों के विकास की बात करते हैं. उनको बीजेपी में सम्मान नहीं मिला.
Also Read: UP Election 2022: प्रियंका गांधी के आने से SP को नुकसान, BJP की सरकार तय- रवि किशन
समाजवादी पार्टी भी पिछड़ों के विकास की बात करती हैं, तो ओमप्रकाश राजभर की पार्टी से गठबंधन करना अच्छा रहेगा. उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा के सारे वादे वर्तमान सरकार के झूठें हैं. महिला के ऊपर लगातार अत्याचार हो रहे हैं. हमेशा दुर्घटना के वक्त मुख्यमंत्री अनुपस्थित रहते हैं. किसी घटना के घटित होने के बाद वे प्रकट होते हैं.
चुनाव में महिलाओं की भागीदारी को लेकर कांग्रेस जैसे मुखर हो रही हैं. क्या उस प्रकार समाजवादी पार्टी भी महिला कार्यकर्ताओं को भागीदारी का अवसर प्रदान करेगी. इस सवाल का जवाब देते हुए जूही सिंह ने कहा कि, हमारी पार्टी अपनी महिला कार्यकर्ताओं को पूर्ण रूप से समर्थन दे रही है.
Also Read: फ्लाइट में मुलाकात के दौरान प्रियंका गांधी ने अखिलेश यादव को कहा ‘धन्यवाद’, वजह जानकर हंस पड़े सपा सुप्रीमो
उन्होंने बताया कि बीजेपी सरकार फ्री वैक्सीनेशन के नाम पर जनका को पागल बना रहा है. फ्री वैक्सीन सिर्फ दिखावा है, सरकार हमारे टैक्स के पैसे से ही वैक्सीन लगा रही है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी उत्तर प्रदेश में फिर से अपनी सरकार जरूर बनाएगी.
रिपोर्ट- विपिन सिंह