राष्ट्रीय खेल दिवस: एथलेटिक्स कोच पुरुषोत्तम राय का निधन, आज मिलना था द्रोणाचार्य अवार्ड
एथलेटिक्स कोच पुरूषोत्तम राय का शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने के कारण बेंगालुरु में निधन हो गया. उनके अनुभव और उनकी क्षमता को लेकर आज राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित वर्चुअल राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समारोह में उन्हें द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया जाना था. उन्होंने इसके लिए पूर्वाभ्यास में भी हिस्सा लिया था. एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. पुरुषोत्तम 79 वर्ष के थे, अवॉर्ड सेरेमनी से एक दिन पहले शाम (28 अगस्त) को उन्होंने आखिरी सांस ली. उन्होंने 20 साल भारतीय एथलेटिक्स में कोचिंग के जरिए बड़ा योगदान दिया है.
एथलेटिक्स कोच पुरूषोत्तम राय का शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने के कारण बेंगालुरु में निधन हो गया. उनके अनुभव और उनकी क्षमता को लेकर आज राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित वर्चुअल राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समारोह में उन्हें द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया जाना था. उन्होंने इसके लिए पूर्वाभ्यास में भी हिस्सा लिया था. एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. पुरुषोत्तम 79 वर्ष के थे, अवॉर्ड सेरेमनी से एक दिन पहले शाम (28 अगस्त) को उन्होंने आखिरी सांस ली. उन्होंने 20 साल भारतीय एथलेटिक्स में कोचिंग के जरिए बड़ा योगदान दिया है.
1974 में नेताजी इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स से डिप्लोमा की डिग्री हासिल करने के बाद कोचिंग से अपना करियर शुरू करने वाले पुरुषोत्तम राय ने भारतीय खेल प्राधिकरण में भी अपनी सेवाएं दी और वर्ष 2001 में वो अपने पद से सेवानिवृत हुए थे. पुरुषोत्तम राय 1980 से 1990 के बीच में समर्पित कोच थे. उन्होंने प्रमिला अयप्पा, वंदना राव, रोजा कुट्टी, अश्विनी नाचप्पा, एमके आशा, बी शायला, मुरली कुट्टन जैसे शीर्ष एथलीटों को प्रशिक्षित किया था.
Also Read: राष्ट्रीय खेल दिवस : राष्ट्रपति आज पहली बार वर्चुअल तरीके से देंगे खेल पुरस्कार
कोरोना वायरस महामारी के बीच शनिवार 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद खिलाड़ियों को पहली बार वर्चुअल तरीके से सम्मानित करेंगे. कोरोना काल में हो रहे सम्मान समारोह को लेकर खिलाड़ी बहुत उत्साहित हैं. खेल रत्न से सम्मानित होनेवाली टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने कहा कि हमें स्वीकार करना होगा कि कोरोना ने जीवन में ठहराव ला दिया है, लेकिन मैं समारोह को लेकर बहुत उत्साहित हूं.
पहली बार पांच खिलाड़ियों को खेल रत्न मिलेगा. इसमें रोहित शर्मा (क्रिकेट), मरियप्पन टी (पैरा एथलीट), मनिका बत्रा (टेबल टेनिस), विनेश फोगाट (रेसलिंग) और रानी रामपाल (महिला हॉकी) शामिल हैं. रोहित खेल रत्न पाने वाले चौथे क्रिकेटर होंगे. उनसे पहले तेंडुलकर, महेंद्र सिंह धौनी और विराट कोहली को यह अवॉर्ड मिल चुका है.
पहली बार पांच खिलाड़ियों को खेल रत्न मिलेगा. इसमें रोहित शर्मा (क्रिकेट), मरियप्पन टी (पैरा एथलीट), मनिका बत्रा (टेबल टेनिस), विनेश फोगाट (रेसलिंग) और रानी रामपाल (महिला हॉकी) शामिल हैं. रोहित खेल रत्न पाने वाले चौथे क्रिकेटर होंगे. उनसे पहले तेंडुलकर, महेंद्र सिंह धौनी और विराट कोहली को यह अवॉर्ड मिल चुका है.
Posted By: Pawan Singh