National Sports Day: खेल जगत में झारखंड की बेटियों ने मनवाया अपना लोहा, मैदान में चमक बिखेर रहे खिलाड़ी

हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर हर साल इस दिन को खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाता है. हमारे झारखंड के खिलाड़ियों ने भी पिछले कुछ महीने में यह सम्मान अपने राज्य को दिलाया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2022 10:46 AM

आज राष्ट्रीय खेल दिवस है. हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर हर साल इस दिन को खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाता है. हमारे झारखंड के खिलाड़ियों ने भी पिछले कुछ महीने में यह सम्मान अपने राज्य को दिलाया है. इसमें हाल में ही संपन्न हुई राष्ट्रमंडल खेलों के लॉन बॉल प्रतियोगिता में भारतीय महिला टीम में शामिल खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीता, वहीं पुरुषों ने रजत पदक अपने नाम किया.

भारतीय महिला हॉकी टीम में शामिल झारखंड की बेटियां

भारतीय महिला हॉकी टीम ने कांस्य पदक जीता. इसमें टीम में झारखंड की निक्की, सलीमा और संगीता भी शामिल थीं. फीफा वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में झारखंड की बेटियों ने अपनी जगह बनायी. वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सुप्रीति और आशा का चयन और तीरंदाजी में झारखंड की बेटियों ने कमाल कर दिखाया है. वहीं क्रिकेट में भी झारखंड के इशान किशन भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल हुए.

Also Read: IND vs PAK: पाकिस्तान को हराने के बाद बोले कप्तान रोहित शर्मा, ‘एकतरफा जीत की बजाय इस तरह की जीत पसंद’
कॉमनवेल्थ में दिखाया जलवा

बर्मिंघम में आयोजित कॉमनवेल्थ के लॉन बॉल और हॉकी में हमारे खिलाड़ियों ने पदक जीता. लॉन बॉल के भारतीय महिला टीम में शामिल लवली चौबे और रूपा रानी तिर्की ने स्वर्ण पदक जीता.

फुटबॉल

इस वर्ष भारत में होने वाले फीफा वर्ल्ड कप में झारखंड की तीन खिलाड़ियों ने अपनी जगह बनायी. इसमें अनिता कुमारी, नीतू लिंडा और अष्टम उरांव शामिल हैं.

क्रिकेट

क्रिकेट में भी झारखंड के इशान किशन ने भारतीय टीम में अपनी जगह बनायी. वो टी-20 और वनडे दोनों फाॅर्मेट में खेले. वर्तमान में इशान टीम के सदस्य हैं.

तीरंदाजी

तीरंदाजी में झारखंड के खिलाड़ी पहले से ही कमाल करते आ रहे हैं. इसमें दीपिका कुमारी, कोमोलिका बारी शामिल हैं. इस वर्ष इराक में हुए जूनियर एशिया कप में लक्ष्मी हेमरोम ने स्वर्ण, मृणाल चौहान ने स्वर्ण और टीम इवेंट में स्वर्ण पदक जीता. वहीं अंकिता भगत ने वर्ल्ड कप स्टेज थ्री में रजत पदक जीता. इसके अलावा दीप्ति कुमारी का भी चयन वर्ल्ड स्टेज फोर के लिए हुआ था.

Next Article

Exit mobile version