National Startup Day 2024: राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस आज, जानें देश में Startups का हाल

National Startup Day 2024: 15 जनवरी 2022 को, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 जनवरी को राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस को अपनाने की घोषणा की. उसी वर्ष भारत ने पहला राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस मनाया. भारत में स्टार्टअप की उपलब्धियों की सराहना करने के लिए राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस मनाया जाता है.

By Shaurya Punj | January 16, 2024 6:35 AM

National Startup Day 2024: देश में आज नेशनल स्टार्टअप डे मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने साल 2022 में देश में स्टार्टअप इकोसिस्टम को सेलिब्रेट करने के लक्ष्य से इसकी शुरुआत की थी. भारत में स्टार्टअप की उपलब्धियों की सराहना करने के लिए राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस मनाया जाता है. भारत के युवाओं के लिए नवाचार और अर्थव्यवस्था में उनके योगदान पर चर्चा करने के लिए स्टार्टअप उद्यमियों को एक मंच प्रदान करने के लिए भी यह दिन मनाया जाता है.

Also Read: National Startup Day 2024: ये हैं स्टार्टअप को आगे ले जाने के मूल नियम, आएंगे बड़े काम
National Startup Day 2024: नेशनल स्टार्टअप डे का इतिहास

15 जनवरी 2022 को, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 जनवरी को राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस को अपनाने की घोषणा की. उसी वर्ष भारत ने पहला राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस मनाया. नवोदित उद्यमियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत के दौरान, पीएम मोदी ने पिछले कुछ वर्षों में स्टार्टअप्स के विकास की प्रशंसा की.

National Startup Day 2024: क्या होते हैं स्टार्टअप्स?

स्टार्टअप कंपनी एक ऐसी कंपनी होती है जिसने अभी कामकाज शुरू किया है. आप अकेले या कुछ लोगों के साथ मिलकर कंपनी की नींव रखते हैं जिसे इनक्युबेशन कहते हैं. यहां पर लोग अपनी-अपनी कुशलता और विशेषज्ञता लेकर आते हैं और नए कारोबारी आइडिया पर मिलकर काम करते हैं. इस तरह की कंपनी के जरिए ग्राहकों को एक यूनिक प्रोडक्ट या सर्विस दी की जाती है.

नेशनल स्टार्टअप डे से जुड़े रोचक तथ्य

  • नेशनल स्टार्टअप डे से जुड़े रोचक तथ्य इस प्रकार हैंः

  • 2024 में इस दिन को सफल बनाने के लिए ‘स्टार्ट अप कैसे करें’ पर केंद्रित 5 समर्पित मेंटरशिप सत्र आयोजित करने की योजना बनाई गई है।

  • 16 जनवरी 2024 को स्टार्टअप इंडिया के लॉन्च के 8 अद्भुत वर्ष पूरे हो रहे हैं.

  • 2016 में लगभग 400 स्टार्टअप से लेकर आज 1,17,000 से अधिक मान्यता प्राप्त स्टार्टअप तक, भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम पिछले कुछ वर्षों में और मजबूत हुआ है.

  • स्टार्टअप इंडिया पहल विकसित भारत@2047 के दृष्टिकोण को साकार करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

  • नेशनल स्टार्टअप डे पर राष्ट्रीय स्टार्टअप पुरस्कार उद्यमियों को पुरस्कृत करने की एक पहल है।

  • 31 अक्टूबर 2023 को प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई मेरा युवा भारत (MY भारत) पहल को बढ़ावा देने के लिए DPIIT युवा मामलों के विभाग के साथ भी सहयोग कर रहा है.

देश में तेजी से बढ़ता स्टार्टअप कल्चर

कॉमर्स मिनिस्ट्री (Modi Government) के आंकड़ों पर नजर डालें तो भारत में साल 2016 के स्टार्टअप्स की संख्या 471 रही, जोकि 2022 में बढ़कर 72,993 हो गई. यानी स्टार्टअप की संख्या (Total Startups in India) में रिकॉर्ड 15,400% की ग्रोथ दर्ज की गई है.

Next Article

Exit mobile version