Loading election data...

National Tourism Day 2024: पर्यटकों के बीच मशहूर हैं यूपी की ये जगहें, राजधानी लखनऊ भी है इस लिस्ट में शामिल

National Tourism Day 2024: भारत में पर्यटकों को बढ़ावा देने के लिए हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय पर्यटन दिवस मनाया जाता है. इस अवसर पर आइए जानते हैं यूपी के फेमस पर्यटन स्थलों के बारे में.

By Shweta Pandey | January 24, 2024 7:13 PM
undefined
National tourism day 2024: पर्यटकों के बीच मशहूर हैं यूपी की ये जगहें, राजधानी लखनऊ भी है इस लिस्ट में शामिल 7

National Tourism Day 2024: भारत में पर्यटकों को बढ़ावा देने के लिए हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय पर्यटन दिवस मनाया जाता है. इस अवसर पर आइए जानते हैं यूपी के फेमस पर्यटन स्थलों के बारे में.

National tourism day 2024: पर्यटकों के बीच मशहूर हैं यूपी की ये जगहें, राजधानी लखनऊ भी है इस लिस्ट में शामिल 8
ताजमहल, आगरा

उत्तर प्रदेश के आगरा में बना ताजमहल पर्यटकों के बीच काफी मशहूर है. यह भारत के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है. यह मकबरा मुग़ल सम्राट शाहजहां की पत्नी मुमताज़ महल की याद में बनाया गया था. विदेश से भी पर्यटक यहां घूमने के लिए आते हैं.

Also Read: अंडमान एंड निकोबार घूमने कब जाएं, जब भी करें विजिट तो इन खूबसूरत जगहों पर जाना न भूलें
National tourism day 2024: पर्यटकों के बीच मशहूर हैं यूपी की ये जगहें, राजधानी लखनऊ भी है इस लिस्ट में शामिल 9
लखनऊ

नवाबों का शहर लखनऊ भारत के सबसे प्रसिद्ध शहरों में से एक है. यहां विदेश से भी पर्यटक घूमने के लिए आते हैं. यहां पर घूमने के लिए बड़ा इमामबाड़ा, मरीन ड्राइव, चंद्रिका देवी मंदिर और गोमती नदी है.

Also Read: Nainital Tourist Places: नैनीताल में घूमने के लिए ये हैं बेस्ट जगह
National tourism day 2024: पर्यटकों के बीच मशहूर हैं यूपी की ये जगहें, राजधानी लखनऊ भी है इस लिस्ट में शामिल 10
गोरखपुर

गोखपुर में घूमने के लिए जगह गोरखनाथ मंदिर, विष्णु मंदिर, गीता वाटिका, आरोग्य मंदिर, इमामबाड़ा, रेल म्यूजियम, रामगढ ताल, विंध्यवासिनी पार्क, गीता प्रेस, तारामंडल नक्षत्रशाला, नौका विहार, चौरी चौरा शहीद स्मारक है. इन जगहों पर सबसे अधिक पर्यटक घूमने के लिए आते हैं.

Also Read: PHOTOS: ये हैं मथुरा के 4 धार्मिक स्थल, जरूर जाएं घूमने, मन को मिलेगी शांति
National tourism day 2024: पर्यटकों के बीच मशहूर हैं यूपी की ये जगहें, राजधानी लखनऊ भी है इस लिस्ट में शामिल 11
झांसी

झांसी एक ऐसा शहर है जहां हर साल लाखों पर्यटक घूमने के लिए आते हैं. यहां घूमने के लिए किला, रानी महल, इस्कॉन मंदिर, राजकीय संग्रहालय और सेंट जूड श्राइन समेत कई जगहें हैं.

Also Read: Top 4 Beautiful Villages: ये हैं भारत के 4 सबसे खूबसूरत और बेस्ट गांव, लाइफ में एक बार जरूर जाएं घूमने

Next Article

Exit mobile version