भारत में पर्यटन के प्रचार-प्रसार के लिए हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय पर्यटन दिवस मनाया जाता है. केंद्र एवं राज्य सरकारें लगातार पर्यटन को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही हैं. घरेलू पर्यटकों के अलावा भारत के पर्यटन स्थल देखने दुनिया भर से लोग आते हैं. देश में 40 यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल मौजूद हैं. कोरोना के बाद से भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचने के लिए ऑफबीट डेस्टिनेशन भी लोगों के पसंदीदा विकल्प बन गये हैं. एक बार फिर पर्यटन बेहतरीन संभावनाओं भरे कार्यक्षेत्र के तौर पर आगे बढ़ रहा है. जानें ट्रैवल एवं टूरिज्म में मौजूद करियर राहों के बारे में…
भारत के आर्थिक विकास में अहम योगदान देनेवाले क्षेत्रों में पर्यटन महत्वपूर्ण है. देश में मौजूद पर्यटन की विविधताओं के चलते इस क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं और इसमें जॉब से लेकर स्वरोजगार तक के विकल्पों के साथ सभी के लिए कुछ न कुछ है. वित्त वर्ष 2020 में भारत का ट्रैवल मार्केट 75 अरब डॉलर आंका गया था और देश की जीडीपी में ट्रैवल एवं टूरिज्म का कुल योगदान लगभग 5.8 प्रतिशत था. कोविड-19 के बाद से देश का पर्यटन मंत्रालय टूरिज्म सेक्टर के पुनर्निर्माण में सक्रिय भूमिका निभा रहा है, ताकि इसे अधिक समावेशी और टिकाऊ बनाया जा सके. केंद्र सरकार की ओर से पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘देखो अपना देश पहल’ और ‘स्वदेश दर्शन योजना’ जैसी योजनाएं चलायी जा रही हैं. राज्य सरकारें भी पर्यटन उद्योग को बढ़ाने के लिए कई प्रकार की पहल कर रही हैं.
क्या आप परिवार व दोस्तों के लिए यात्रा की योजना बनाना पसंद करते हैं? क्या आपको घूमने की नयी जगहों के बारे में रिसर्च करना पसंद है? अगर हां, तो टूरिज्म सेक्टर आपके लिए एक बेहतरीन कार्यक्षेत्र बन सकता है. आज ट्रैवल एवं टूरिज्म एक वैश्विक उद्योग का रूप ले चुका है. अब बड़े पैमाने पर लोग ट्रैवल मैनेजमेंट कंपनियों एवं ट्रैवल एजेंट के माध्यम से अपनी यात्रा की योजना बनाते हैं. ये एजेंट कस्टमर्स की यात्रा को आरामदेह एवं परेशानी मुक्त बनाने के लिए विशेष प्लानिंग करते हैं. ट्रैवल एजेंट या टूर प्लानर ग्राहकों को बजट के आधार पर रहने एवं घूमने की जगहों के बारे में बताते हैं. आपको अगर टूर प्लान बनाना पसंद है, तो आप इसे करियर का रूप दे सकते हैं. इस करियर में आपको यात्रा करने एवं नयी जगह को एक्सप्लोर करने का असवर भी मिलेगा.
किसी भी विषय से स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद आप बीए इन ट्रैवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट, बीए इन हॉस्पिटैलिटी, ट्रैवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट, बीएससी ट्रैवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट, बीएससी इन हॉस्पिटैलिटी एंड ट्रैवल मैनेजमेंट, बीबीए इन ट्रैवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट आदि में से किसी एक ग्रेजुएशन कोर्स में दाखिला ले सकते हैं. इसके अलावा आपके पास ट्रैवल एवं टूरिज्म में एमबीए करने का विकल्प भी है. आप ट्रैवल, टूरिज्म एवं हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट में पीजीडीएम कर सकते हैं.
-
इंडियन इंस्टिट्यट ऑफ टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट (आइआइटीटीएम), ग्वालियर, नेल्लोर, भुवनेश्वर, नोएडा.
-
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट, हैदराबाद.
-
केरला इंस्टिट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड ट्रैवल स्टडीज, तिरुवनंतपुरम.
-
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड मैनेजमेंट, थाणे.
-
जामिया मिलिया इस्लामिया, नयी दिल्ली.
पर्यटन उद्योग एक व्यापक कार्यक्षेत्र है, जिसमें आप योग्यता के अनुसार जॉब शुरू कर सकते हैं. आप चाहें तो स्वतंत्र रूप से अपनी ट्रैवल एजेंसी, ट्रैवल ब्लॉग, यूट्यूब चैनल शुरू कर सकते हैं. आपके पास स्वयं का होमस्टे या होटल शुरू कर उसे अपने तरीके से संचालित करने का भी विकल्प है. इस क्षेत्र के कुछ लोकप्रिय करियर हैं-
टूरिज्म मैनेजर : कई तरीके से यात्रियों का मार्गदर्शन एवं सहायता करने के साथ विभिन्न एडवरटाइजिंग मैथड के जरिये अपने क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने जैसे कई कार्य टूरिज्म मैनेजर करते हैं. टूर पैकेज बनाने एवं उनकी बिक्री करने जैसे कार्य भी इनके जिम्मे होते हैं.
ट्रैवल एजेंट : यात्रा की योजना बनाने में ग्राहकों की मदद करने के साथ ही उन यात्राओं को मैनेज करने या उनके आयोजन जैसे काम ट्रैवल एजेंट करते हैं. आमतौर पर ट्रैवल एजेंट टूर एंड ट्रैवल एजेंसी के लिए काम करते हैं. ट्रैवल एजेंट ये सुनिश्चित करते हैं कि ग्राहकों को यात्रा के दौरान सभी जरूरी सुविधाएं मिल सकें.
टूर गाइड : पर्यटन क्षेत्र में अच्छा कम्युनिकेशन, एक से अधिक भाषाओं का ज्ञान एवं पर्यटन क्षेत्र के बारे में सभी अहम जानकारियों से लेकर स्थानीय भाषा एवं सभ्यता की जानकारी रखनेवालों के लिए काम के ढेरों विकल्प उपलब्ध हैं. टूर गाइड यात्रियों को पर्यटन स्थलों के महत्व के बारे में बताने और गाइड करने का काम करते हैं.
ट्रैवल ब्लॉगर व राइटर : ऐतिहासिक स्थलों, पर्यटन गंतव्यों और उन क्षेत्र में उपलब्ध होटल एवं आवागमन की सुविधाओं, उक्त क्षेत्रों की संस्कृति एवं खान-पान की जानकारी आदि के बारे में किताब एवं ब्लॉग में लिखने वाले ट्रैवल राइटर एवं ब्लॉगर के तौर पर प्रसिद्ध हासिल करते हैं और अच्छी आय भी.
टूरिज्म इंडस्ट्री में ट्रैवल प्लानिंग, ट्रैवल एडमिनिस्ट्रेशन, सेल्स, ऑपरेशन मैनेजमेंट, टूरिज्म ऑफिसर, ट्रैवल कंसल्टेंट, ट्रैवल स्पेशलिस्ट, हॉलिडे एडवाइजर, होटल मैनेजर, क्रूज मैनेजर, एडवेंचर टूर गाइड आदि के तौर पर भी करियर बना सकते हैं. ट्रैवल एवं टूरिज्म में कोर्स करने वालों के लिए ट्रैवल एजेंसी, लॉजिस्टिक कंपनी, होटल इंडस्ट्री, स्टेट टूरिज्म डिपार्टमेंट, क्रूज टूरिज्म आदि में जॉब के मौके होते हैं. इसके अलावा इंडिया टूरिज्म एंड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन, राज्यों के स्टेट टूरिज्म बोर्ड एवं टूरिज्म डेवलपमेंट एंड कॉरपोरेशन इंडियन रेलवे के आइआरसीटीसी के टूरिज्म ऑपरेशन डिवीजन आदि में नौकरी कर सकते हैं.