National Water Awards 2020: उत्तर प्रदेश को मिला पहला पुरस्कार, अलीगढ़ की डीएम भी सम्मानित

उत्तर प्रदेश को तीसरे राष्ट्रीय जल पुरस्कार 2020 में राज्य की श्रेणी में पहले पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इसके साथ ही, अलीगढ़ की डीएम सेल्वा कुमारी जे को भी सम्मानित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2022 8:03 PM

Aligarh News: अलीगढ़ की डीएम सेल्वा कुमारी जे. को जल संरक्षण की दिशा में किए गए प्रयासों के लिए राष्ट्रीय जल पुरस्कार-2020 से सम्मानित किया गया, पर यह पुरस्कार अलीगढ़ जिले को नहीं बल्कि मुजफ्फरनगर जिले को मिला है.

डीएम सेल्वा कुमारी जे ने एक बार फिर कुशल प्रशासनिक क्षमता का लोहा मनवाते हुए जल संरक्षण के क्षेत्र में अपनी कार्यकुशलता का परचम लहराया है. सेल्वा कुमारी जे. जब मुजफ्फरनगर की डीएम थीं, तब उनके द्वारा जल संरक्षण से संबंधित किए गए प्रयासों के लिए उत्तरी जोन में मुजफ्फरनगर जिले को प्रथम घोषित करते हुए राष्ट्रीय जल पुरस्कार-2020 से नवाजा गया है.

Also Read: अलीगढ़ में बिगड़ा मौसम का मिजाज, बढ़ती ठंड से निपटने के लिए डीएम ने रैन बसेरा को दुरुस्त करने समेत दिए कई आदेश

नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राष्ट्रीय जल पुरस्कार-2020 की घोषणा करते हुए जल संरक्षण के प्रयासों के लिए उत्तर प्रदेश को सर्वश्रेष्ठ राज्य का दर्जा दिया है. वहीं जल शक्ति मंत्रालय ने जल संरक्षण की दिशा में किए गए कार्यों और अथक प्रयासों के लिए उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर को उत्तरी क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ जनपद के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया. अलीगढ़ की डीएम सेल्वा कुमारी जे उस समय मुजफ्फरनगर की डीएम थीं.

Also Read: Aligarh News: विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर डीएम साहिबा ने ली अधिकारियों की ‘क्लास’, पढ़ाया यह ‘पाठ’
मुजफ्फरनगर की टीम को दिया पुरस्कार का श्रेय

डीएम सेल्वा कुमारी जे ने अपने मुजफ्फरनगर कार्यकाल के दौरान जल संरक्षण की दिशा में किए गए कार्यों एवं प्रयासों के लिए अपनी पूरी टीम को श्रेय देते हुए कहा कि हम सभी को जनहित व राष्ट्रहित में सकारात्मक रवैया अपनाकर कार्य करना चाहिए.

Also Read: Aligarh News: अलीगढ़ का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, 1,200 बीएलओ को ट्रेंड करने पर मिला सम्मान

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Next Article

Exit mobile version