बगोदर (गिरिडीह ), कुमार गौरव : गिरिडीह जिला अंतर्गत बगोदर के हरिहर धाम मंदिर का सौंदर्यीकरण किये जाने के उद्देश्य से परिसर में नेचर पार्क का निर्माण किया जायेगा. इसका विधिवत शिलान्यास बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह द्वारा शुक्रवार को किया गया. पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकुद एवं युवा कार्य विकास विभाग, झारखंड सरकार के मद से सौंदर्यीकरण एवं नेचर पार्क बनेगी. 20 लाख की लागत से यह बनेगी.
हरिहर धाम मंदिर की अलग पहचान
इस मौके पर विधायक विनोद सिंह ने कहा कि हरिहर धाम की पहचान बगोदर एवं गिरिडीह जिला ही नहीं देश स्तर पर है. मंदिर परिसर में पूजा पाठ एवं वैवाहिक कार्यक्रम के लिए देश के विभिन्न राज्यों से लोग यहां पहुंचते हैं. साथ ही सावन माह समेत अन्य महिनों में विवाह को लेकर लोगों की भीड़ जुटती है. इसको देखते हुए परिसर के हिस्से में आने वाले लोगों के लिए सुविधा की दृष्टि से चबूतरा बनाया जायेगा. वहीं, बच्चों के लिए खेलने एवं मनोरंजन के लिए झूला लगाया जायेगा, ताकि बच्चों को खेलकूद की सुविधा मिल सके.
20 लाख की लागत से नेचर पार्क की बढ़ेगी खूबसूरती
उन्होंने यह भी कहा कि 20 लाख की लागत से बनने वाले नेचर पार्क के एक हिस्से में कैफेटेरिया भी होगा. वहीं, विकास कार्य में छह गोल चबूतरा, पेवर ब्लॉक, आरसीसी चेयर, पानी आपूर्ति, सेनेटरी फीटिंग, नाली शॉकपिट बनेगी. जो देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले महिलाओं और बच्चों के लिए सुविधायुक्त होगी. इसके लेकर स्थानीय स्तर पर लोगों से सहयोग करते हुए कार्य बेहतर ढंग का हो. इसका ध्यान देने की जरूरत हैं.
शिलान्यास समारोह में इनकी रही उपस्थिति
इस दौरान विधायक श्री सिंह ने मंदिर परिसर के नदी तरफ बने सीढ़ी के निर्माण कार्य का भी जायजा लिया. जहां सीढ़ियां अभी से ही टूटने लगी है. इसे देख कर नाराजगी भी जताई. शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रमुख आशा राज, उप प्रमुख हरेंद्र कुमार सिंह, जिप सदस्य दुर्गेश कुमार, परमेश्वर महतो, प्रो अशोक कुमार यादव, पवन महतो, संदीप जायसवाल, संतोष रजक, पूरन कुमार महतो, धीरेंद्र कुमार गुप्ता, मोहम्मद इस्लाम छोटू, भोला सोनी, मनोहर माली, रामचंद्र प्रसाद, मुन्ना गुप्ता, दिलीप साहू, सुभाष कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.