Naukri in Jharkhand: संविदा पर नौकरी पाने के लिए मानना होगा ये शर्त, नियमावली में बदलाव के लिए प्रस्ताव पारित
झारखंड में संविदा पर भी नौकरी पाने के लिए अब राज्य से मैट्रिक इंटर पास करना जरूरी होगा. इसके लिए कार्मिक विभाग द्वारा प्रस्ताव मुख्यमंत्री कार्यालय को भेज दिया गया है.
रांची : राज्य में सरकारी विभागों में संविदा पर नियुक्तियों के प्रावधान में बदलाव किया जा रहा है. सरकार ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है. कार्मिक विभाग द्वारा इसका प्रस्ताव तैयार किया गया है. विभाग द्वारा तैयार प्रस्ताव के अनुरूप राज्य में अब संविदा पर नियुक्ति के लिए भी अभ्यर्थी का झारखंड के स्कूल और कॉलेज से मैट्रिक-इंटर (10वीं, 12वीं) की परीक्षा पास करना अनिवार्य होगा.
आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए प्रावधान में शिथिलता दी जायेगी. कार्मिक विभाग द्वारा प्रस्ताव मुख्यमंत्री कार्यालय को भेज दिया गया है. नियुक्ति के प्रावधान में बदलाव की प्रक्रिया जल्द पूरी हो जायेगी. राज्य सरकार द्वारा इससे पूर्व स्थायी सरकारी नौकरियों के प्रावधान में बदलाव किया गया है. राज्य में सरकारी नौकरी के लिए राज्य से मैट्रिक व इंटर की परीक्षा पास होना अनिवार्य है. संविदा नियुक्ति में भी यही प्रावधान लागू होगा. इससे झारखंड के लोगों को फायदा होगा.
प्रखंड से लेकर सचिवालय तक में संविदा नियुक्ति
राज्य में प्रखंड से लेकर सचिवालय तक में संविदा पर नियुक्ति की जाती है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, स्वास्थ्य विभाग और ग्रामीण विकास विभाग में संविदा की नियुक्ति के सबसे अधिक पद हैं. प्रखंड व जिला स्तर पर कंप्यूटर ऑपरेटर और लेखापाल पद पर संविदा पर नियुक्ति होती है.
नियमावली में किया जा रहा बदलाव
सरकारी विभागों में नियुक्ति को लेकर नये प्रावधान के अनुरूप नियमावली में बदलाव किया जा रहा है. कई विभागों की नियमावली में बदलाव की प्रक्रिया पूरी हो गयी है, वहीं कुछ विभाग में इसकी प्रक्रिया चल रही है.
Posted By : Sameer Oraon