18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Totke: नौकरी और व्यापार में नहीं मिल रही हैं सफलता तो जरूर करें ये ज्योतिषीय उपाय, साल 2024 में होगा भाग्योदय

Naukri Me Safalta ke Upay: साल 2024 अपने साथ बहुत सारी यादें लोगों को दिए जा रहा है. नया साल जब दस्तक देने को आता है, तो हम में से हर व्यक्ति की यह ख्वाहिश रहती है, कि नया साल खुशियों की सौगात लेकर आए. आइए जानते है कुछ ज्योतिषीय उपाय, जिसे करने पर सफलता मिल सकें.

Naukri Me Safalta ke Upay: साल 2023 समापन की ओर है, आने वाले नए वर्ष का लोगों को बेसबरी से इंतजार है. ऐसे में कर कोई चाहता हैं कि उनपर मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए कई तरह के उपायों को भी करते हैं. साल 2024 अपने साथ बहुत सारी यादें लोगों को दिए जा रहा है. नया साल जब दस्तक देने को आता है, तो हम में से हर व्यक्ति की यह ख्वाहिश रहती है, कि नया साल खुशियों की सौगात लेकर आए. ऐसे में आपको बताने वाले हैं कि अगर आपको नए साल में उन्नति के लिए एवं मां लक्ष्मी की विशेष कृपा पाना चाहते हैं तो आप इन उपायों को कर सकते हैं. धन लाभ के टोटका

लक्ष्मी जी को खुश करने के उपाय

  • – शुक्रवार के दिन सुबह उठते ही मां लक्ष्मी को नमन करें, स्नान कर स्वच्छ सफेद या गुलाबी वस्त्र को धारण करें, इसके बाद श्रीयंत्र व मां लक्ष्मी के चित्र के सामने खड़े होकर श्री सूक्त का पाठ करें. कमल का पुष्प मां लक्ष्मी को अर्पित करना लाभकारी साबित होगा, इन उपायों को करने से आपको पूरे साल सुखमय व्यतीत कर सकते हैं.

  • – आपको विशेष रूप से ध्यान देने की बात हैं कि आप जब भी घर से किसी भी खास काम से बाहर निकलें, तो निकलने से पहले थोड़ा मीठा दही जरूर खाए. ऐसा करने से माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है, इसके साथ ही अगर आपके काम में हमेशा परेशानी बनी रहती हैं या काम बनते बनते बिगड़ जाता हैं तो आप शुक्रवार के दिन काली चींटियों को चीनी डालें. ऐसा करें से आपकी सारी परेशानियां समाप्त हो जाएगी.

  • – अगर आपको व्यापार में हमेशा हानि हो रही हैं तो आप शंख, कौड़ी, कमल, मखाना, बताशा ये सब महालक्ष्मी के मंदिर जाकर दान कर सकते हैं. ऐसा करने से आपके व्यापार में तरक्की देखने को मिलेगी.

  • – अगर आपके पारिवारिक जीवन में हमेशा तनाव बना रहता हैं. पति-पत्नी में तनाव देखने को मिलता हैं तो आप शुक्रवार के दिन अपने शयनकक्ष में प्रेमी पक्षी जोड़े की तस्वीर लगाएं. ऐसा करने से आपके पारिवारिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगी एवं आपके जीवन साथी के प्रति प्यार बढ़ेगा.

  • – अगर आपके घर में हमेशा कलह बना रहता हैं या घर के कोई व्यक्ति किसी लम्बी बीमारी से ग्रसित हैं तो आप शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष की छाया में खड़े रहकर लोहे के बर्तन में जल, चीनी, घी तथा दूध मिलाकर पीपल के वृक्ष की जड़ में डाले. ऐसा करने से आपके सभी कष्ट दूर हो जायेंगे, इसके साथ ही आपकी सारी बीमारियों से छुटकारा मिल जायगा.

  • – नौकरी में बार-बार धनहानि हो रही हो तो घर के मुख्य द्वार पर गुलाल छिड़ककर गुलाल पर शुद्ध घी का दोमुखी दीपक जलाना चाहिए. दीपक जलाते समय मन ही मन यह कामना करनी चाहिए कि भविष्य में घर में धनहानि का सामना न करना पड़ें, जब दीपक शांत हो जाए तो उसे बहते हुए पानी में बहा देना चाहिए.

Also Read: Shiva Mantra: सभी कष्टों से छुटकारा दिलाता हैं ये भगवान शिव का महामंत्र, जानें जाप करने की पूरी विधि…

  • – अगर आप नए साल में संपत्ति और संतान की प्राप्ति चाहते हैं या संतान को लेकर चिंतित रहते हैं तो आप गजलक्ष्मी मां की उपासना करें. ऐसा करने से संतान संबंधित समस्याओं से आपको मुक्ति मिलेगी. इसके साथ ही संपत्ति में भी बढ़ोतरी होती है.

  • – वहीं आपको नए साल में अपने करियर में सफलता देखना चाहते हैं तो आपको नव वर्ष के प्रथम दिन केसर का तिलक मस्तिष्क पर लगाए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी की विशेष कृपा आप पर बनी रहेगी. नए वर्ष के दिन विशेष कर कमल के पुष्प भगवान नारायण की चरणों में अर्पित करें, इससे भगवान नारायण और दूसरों व्यक्ति पर पूरी साल अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखती हैं.

ज्योतिष संबंधित चुनिंदा सवालों के जवाब प्रकाशित किए जाएंगे

यदि आपकी कोई ज्योतिषीय, आध्यात्मिक या गूढ़ जिज्ञासा हो, तो अपनी जन्म तिथि, जन्म समय व जन्म स्थान के साथ कम शब्दों में अपना प्रश्न radheshyam.kushwaha@prabhatkhabar.in या WhatsApp No- 8109683217 पर भेजें. सब्जेक्ट लाइन में ‘प्रभात खबर डिजीटल’ जरूर लिखें. चुनिंदा सवालों के जवाब प्रभात खबर डिजीटल के धर्म सेक्शन में प्रकाशित किये जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें