14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hindu Nav Varsh 2023, Nav Samvatsar 2080: इस दिन से शुरू हो रहा है हिंदू नव वर्ष, जानें तिथि औऱ पूजा मुहूर्त

Hindu Nav Varsh 2023, Nav Samvatsar 2080: हिंदू नववर्ष चैत्र माह की प्रतिपदा से शुरू होता है. ये तिथि इस बार 22 मार्च को पड़ रही है. यानी 2023 में हिंदी या हिंदू नव वर्ष की शुरुआत 22 मार्च से होगी.

Hindu Nav Varsh 2023, Nav Samvatsar 2080:  अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार 01 जनवरी 2023 से नए साल की शुरुआत हो चुकी है लेकिन हिंदू नव वर्ष का आगाज चैत्र महीने से होता है.चैत्र माह हिंदू कैलेंडर का पहला महीना कहलाता है जो कि   अंग्रेजी कैलेंडर में साल का तीसरा महीना यानी मार्च का महीना होता है. हिंदू नववर्ष चैत्र माह की प्रतिपदा से शुरू होता है.  ये तिथि इस बार 22 मार्च को पड़ रही है. यानी 2023 में हिंदी या हिंदू नव वर्ष की शुरुआत 22 मार्च से होगी.

इस दिन से शुरू होगा हिंदू नव वर्ष

साल 2023 में हिंदू नव वर्ष 22 मार्च 2023 के दिन पड़ रहा है. यानी हिंदू पंचांग के अनुसार 22 मार्च को चैत्र माह की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि है.  आपको बता दें सनातन धर्म के अनुसार हिंदू नव वर्ष चैत्र माह की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को मनाया जाता है. यह ऐसा समय होता है जब पूरी पृथ्वी नए रूप में निखर रही होती है. सही मायने में कहें तो यह वही समय होता है जब पतझड़ के बाद पेड़ पौधे बसंत ऋतु में प्रवेश कर रहे होते हैं और उनके सूखे पत्तों की जगह नए-नए हरे-भरे पत्ते उग रहे होते हैं.

हिन्दू नववर्ष का महत्व

हिन्दू नव वर्ष पूजा-पाठ के लिहाज से बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है.हिन्दू नव वर्ष की जब शुरुआत होती है तब चैत्र का महीने होता है और बसंत ऋतु का आगमन होता है.चैत्र माह और हिन्दू नव वर्ष का पहला त्यौहार नवरात्रि पड़ता है जिसमें 9 दिनों तक मां दुर्गा की पूर्ण श्रद्धा से पूजा की जाती है.

बता दें कि हिन्दू कैलेंडर पूरी तरह से विज्ञान पर आधारित है.इसी कारण से अंतरिक्ष या किसी भी वैज्ञानिक अनुसंधान में हिन्दू पंचांग को इंग्लिश कैलेंडर के मुकाबले ज्यादा महत्व दिया जाता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. prabhatkhabar.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें