10.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shardiya Navaratri 2024: नवरात्रि की पूजा इन पांच कार्यों के बिना है अधूरी, इन्हें नहीं मानने से व्रत हो जाएगा निष्फल

Shardiya Navaratri 2024: नवरात्रि के दौरान विधि विधान से मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा करने से मातारानी का आशीर्वाद मिलता है.इस दौरान ऐसे पांच काम हैं जिनका करना जरूरी है, क्योंकि इनके बिना शक्ति की उपासना अधूरी है

  • मां दुर्गा नवरात्रि के प्रथम दिन कैलाश से अपने वाहन पर सवार होकर परिवार के साथ धरती पर आती हैं
  • कन्या पूजा के बिना नवरात्रि अपूर्ण मानी जाती है

Navaratri 2024: शक्ति की उपासना का महापर्व शारदीय नवरात्र अश्विन शुक्ल प्रतिपदा यानी रविवार को चित्रा नक्षत्र व वैधृति योग के युग्म संयोग कलश स्थापना के साथ शुरू होगा.इस दौरान विधि विधान से मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा करने से मातारानी का आशीर्वाद मिलता है.इस दौरान ऐसे पांच काम हैं जिनका करना जरूरी है, क्योंकि इनके बिना शक्ति की उपासना अधूरी है

Also Read: Navratri 2024: ये नौं दिन है बेहद खास, भूलकर भी न करें ये चीजें, जानें

दुर्गा आह्वान

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मां दुर्गा नवरात्रि के प्रथम दिन कैलाश से अपने वाहन पर सवार होकर परिवार के साथ धरती पर आती हैं.यदि आप नवरात्रि का व्रत रखते हैं, तो आपको पूजा से पूर्व मां दुर्गा का आह्वान करना चाहिए, उनका स्वागत करना चाहिए.आह्वान का अर्थ है कि आप किसी विशेष सिद्धि या उद्देश्य से मातारानी को अपने यहां बुला रहे हैं.उनको आने का निमंत्रण दे रहे हैं.कहा जाता है कि बिना निमंत्रण के किसी के घर नहीं जाना चाहिए.

कलश स्थापना

यदि आप 9 दिन का व्रत रखते हैं या पहले और अष्टमी का व्रत रखते हैं तो आपको कलश स्थापना करनी चाहिए.देवी पुराण के अनुसार, मां भगवती की पूजा से पहले कलश स्थापना जरूरी है.पूजा के समय कलश को देवी की शक्ति और तीर्थस्थान के प्रतीक के रूप में स्थापित करते हैं.कलश को वैभव, सुख-समृद्धि आदि का प्रतीक मानते हैं.कलश में ब्रह्मा, विष्णु, शिव और दैवीय मातृ शक्तियों का वास होता है.

कन्या पूजा

कन्या पूजा के बिना नवरात्रि अपूर्ण मानी जाती है.दुर्गा अष्टमी और महानवमी के दिन कन्या पूजा करते हैं.कन्याओं को माता दुर्गा का स्वरूप मानते हैं.इस वजह से नवरात्रि में 1 से लेकर 9 कन्याओं की पूजा कर सकते हैं.इसमें आप 2 साल से 10 साल तक की कन्याओं को शामिल कर सकते हैं.कन्या पूजा करने से सभी प्रकार के सुख, वैभव, समृद्धि की प्राप्ति होती है.

नवरात्रि हवन

नवरात्रि में हवन का भी महत्व है.इसके बिना पूजा पूर्ण नहीं होगी.हवन के समय आप जिन सामग्री से आहुति देते हैं, वे नवग्रह, देवी और देवताओं को प्राप्त होते हैं.उससे प्रसन्न होकर वे आपके उद्देश्य की पूर्ति में सहायक होते हैं.हवन करने से मानसिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होती है.

नारी का सम्मान

नवरात्रि में मां दुर्गा और कन्या की पूजा करते हैं.मां दुर्गा स्वयं आदिशक्ति हैं, वही प्रकृति हैं, उनसे ही इस पूरी सृष्टि का सृजन है.वे ही प्राण वायु हैं.उनसे ही शिव पूर्ण होते हैं, तभी तो शिव-शक्ति की परिकल्पना साकार होती है.वे अर्द्धनारीश्वर कहलाते हैं.नवरात्रि नारी के सम्मान का पर्व है.यदि आप मां, बहन, पत्नी, बेटी या अन्य महिलाओं का सम्मान नहीं करते हैं, तो नवरात्रि का व्रत और दुर्गा पूजा आपके लिए फलित नहीं होगा

Also Read: Maa Durga Ki Aarti: जय अम्बे गौरी मैया जय श्यामा गौरी… अम्बे तू है जगदम्बे काली जय दुर्गे खप्पर वाली…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें