किसान दिवस पर ओयूएटी में विशेष कार्यक्रम में शामिल हुए नवीन पटनायक, ओडिशा में कृषि कार्य का किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने रविवार को राज्य कृषि भवन में कृषि समीक्षा केंद्र का उद्घाटन किया. यह केंद्र एक सेंट्रल कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम के तौर पर कार्य करेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2023 8:32 AM
an image

पवित्र अक्षय तृतीया के अवसर पर रविवार को भुवनेश्वर स्थित ओयूएटी परिसर में राज्य स्तरीय किसान दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हल चला कर कृषि कार्य का शुभारंभ किया. इस अवसर पर उन्होंने राज्यवासियों को अक्षय तृतीया और किसान दिवस की शुभकामनाएं दी. मौके पर कृषि मंत्री रणेंद्र प्रताप स्वाईं, कृषि विभाग के प्रमुख सचिव अरविंद पाढ़ी, पूर्व सांसद प्रसन्न पाटशाणी समेत कई बीजद नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

बाद में लोक सेवा भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने मिलेट शक्ति कैफे का लोकार्पण किया. कुपोषण नियंत्रण के लिए मड़ुआ वा अन्य मोटे अनाज के महत्व को रेखांकित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार मिलेट मिशन चला रही है. राज्य में अब तक 142 मिलेट आउटलेट खोले जा चुके हैं.

कृषि समीक्षा केंद्र का उद्घाटन

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने रविवार को राज्य कृषि भवन में कृषि समीक्षा केंद्र का उद्घाटन किया. यह केंद्र एक सेंट्रल कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम के तौर पर कार्य करेगा. कंप्यूटर व अन्य सूचना तकनीक का प्रयोग कर यहां क्षेत्रीय स्तर पर विभिन्न सूचनाएं ससमय हासिल कर फैसला लेने में सहायता मिल सकेगी. विभिन्न योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू करने एवं किसानों को सहायता करने में भी यह केंद्र महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा. राज्य सरकार की 5टी पहल के तहत इस केंद्र की स्थापना की गयी है. कृषि विभाग के प्रमुख सचिव अरिवंद पाढ़ी ने मुख्यमंत्री को इस केंद्र के बारे में जानकारी दी.

Also Read: Odisha News: संबलपुर में इंटरनेट सेवाएं बहाल, कर्फ्यू में दी गयी ढील
लोकसेवा भवन में कलिका का लोकार्पण

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अक्षय तृतीया के अवसर पर लोक सेवा भवन में यहां कार्य करने वाली महिला कर्मचारियों के शिशुओं के लिए एक क्रेच ‘कलिका’ का भी उद्घाटन किया. प्रारंभ में इसमें कुल 20 बच्चों के रहने की व्यवस्था होगी. इन कार्यक्रमों में कृषि व कृषक सशक्तीकरण मंत्री रणेंद्र प्रताप स्वाईं, महिला व शिशु विकास मंत्री बासंती हेंब्रम, मुख्य शासन सचिव प्रदीप कुमार जेना, विकास आयुक्त अनु गर्ग, मिशन शक्ति सचिव सुजाता कार्तिकेयन पांडियन, महिला व शिशु विकास सचिव शुभा शर्मा व अन्य उपस्थित रहे.

Exit mobile version