20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंजाब चुनाव के लिए नवजोत सिंह सिद्धू ने टिकटार्थियों से मांगे आवेदन, 20 दिसंबर तक पेश करनी होगी दावेदारी

बता दें कि पंजाब कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने बुधवार को ट्विटर के जरिए पार्टी नेताओं को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में शामिल होने की जानकारी दे दी थी.

चंडीगढ़ : पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. राजनीतिक पार्टियों ने आपसी आरोप-प्रत्यारोप लगाने के साथ ही अपने-अपने प्रत्याशियों के नामों की सूची जारी करना शुरू कर दिया है. आम आदमी पार्टी (आप) ने अपने उम्मीदवारों की दो सूची जारी कर दी है, जबकि सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस की ओर से प्रत्याशियों के चयन के लिए स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक की जा रही है.

गुरुवार की शाम पांच बजे से ही चंडीगढ़ स्थित पंजाब कांग्रेस भवन में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक शुरू की गई है, जो शनिवार शाम चार बजे तक चलेगी. स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक गुरुवार की शाम पांच बजे से शुरू हुई और 8.30 बजे समाप्त हुई. इस दौरान, पंजाब कांग्रेस ने टिकटार्थियों से आवेदन भी मांगे हैं.

बता दें कि पंजाब कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने बुधवार को ट्विटर के जरिए पार्टी नेताओं को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में शामिल होने की जानकारी दे दी थी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक चंडीगढ़ के पंजाब कांग्रेस भवन में आयोजित की जाएगी.’ उन्होंने लिखा कि स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक गुरुवार की शाम पांच बजे से 8.30 बजे तक स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी. इसके बाद शुक्रवार और शनिवार को सुबह 11 बजे से शाम छह बजे तक यह बैठक चलेगी.

पंजाब कांग्रेस ने दिया निर्देश

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब कांग्रेस ने 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए टिकटार्थियों से आवेदन जमा कराने का निर्देश दिया है. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उम्मीदवारों के चयन के लिए योग्यता महत्वपूर्ण मानदंड होगी. सिद्धू की अध्यक्षता में यहां कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की पहली बैठक आयोजिक की गई.

Also Read: पंजाब में आज शाम 5 बजे से शुरू होगी कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक, प्रत्याशियों के चयन पर होगा मंथन
20 दिसंबर तक आवेदन किए जाएंगे स्वीकार

पंजाब कांग्रेस महासचिव योगिंदर पाल ढींगरा ने कहा कि पार्टी ने टिकटार्थियों से आवेदन स्वीकार करने का फैसला किया है और 20 दिसंबर आवेदन जमा करने की आखिरी तारी होगी. उन्होंने कहा कि स्क्रीनिंग कमेटी शुक्रवार से अगले तीन दिनों तक बैठक करेगी और टिकट के दावेदार इसके सदस्यों से मिल सकते हैं. ढींगरा ने कहा कि पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने टिकट के इच्छुक दावेदारों से आवेदन पत्र के साथ कोई शुल्क नहीं लेने का भी फैसला किया है. हालांकि, इससे पहले कांग्रेस ने प्रति आवेदन 10,000 रुपये की मांग कर रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें