नवरात्र के तीसरे दिन झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन पहुंचे इटखोरी, मां भद्रकाली मंदिर में की पूजा

शारदीय नवरात्र को लेकर पूरे झारखंड में उत्साह है और माहौल भक्तिमय हो गया है. चतरा के इटखोरी स्थित मां भद्रकाली मंदिर में आज शनिवार को झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन पहुंचे और सपरिवार पूजा-अर्चना की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2021 4:37 PM

Jharkhand News, चतरा न्यूज (विजय शर्मा) : झारखंड के चतरा जिले के इटखोरी में शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा हुई. इस मौके पर मां भद्रकाली मंदिर में भक्तों की भीड़ रही. सुबह से ही भक्तों को आना जाना लगा है. आज शनिवार को झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन मां भद्रकाली के दरबार पहुंचे और सपरिवार पूजा-अर्चना की. बिहार के कला संस्कृति एवं खेलकूद मंत्री डॉ आलोक रंजन ने भी सपरिवार मां भद्रकाली मंदिर में पूजा की.

शारदीय नवरात्र को लेकर पूरे झारखंड में उत्साह है और माहौल भक्तिमय हो गया है. चतरा के इटखोरी स्थित मां भद्रकाली मंदिर में आज शनिवार को झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन पहुंचे और सपरिवार पूजा-अर्चना की. उन्होंने सुफलनाथ, पंचमुखी हनुमान, सहस्त्रशिवलिंगम व बौद्ध स्तूप का दर्शन किया. मंदिर आगमन पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

Also Read: Sarkari Naukri 2021 : झारखंड हाईकोर्ट के आदेश पर निकली वैज्ञानिक सहायकों की वैकेंसी क्यों हुई रद्द, ये है वजह

इस मौके पर डीसी अंजली यादव, प्रधान जिला जज राकेश कुमार सिंह, एसपी राकेश रंजन, जिला जज प्रथम आशुतोष दुबे, कौशिक मिश्र, शेषनाथ सिंह, रंजन कुमार सिंह, प्रेम शंकर, राकेश चंद्रा, प्रज्ञा वाजपेयी व सुमित भगत ने बुके देकर चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन का अभिवादन किया. मुख्य न्यायाधीश के आगमन को लेकर इटखोरी बाजार से लेकर मंदिर तक सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद थी. एसडीएम मुमताज अंसारी, बीडीओ साकेत कुमार, सीओ राम विनय शर्मा, डीएसपी केदारनाथ राम,एसडीपीओ अविनाश कुमार, सिमरिया डीएसपी अशोक रविदास समेत कई पुलिस अधिकारी तैनात थे.

Also Read: सरकारी स्कूल में कंपनी का प्रचार करने वाले गिरिडीह के डीएसई नपे, रांची डीएसई की वित्तीय शक्ति पर रोक जारी

इधर, बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं खेलकूद मंत्री डॉ आलोक रंजन ने भी सपरिवार मां भद्रकाली मंदिर में पूजा की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि माता का दर्शन करने के बाद मुझे अलग अनुभूति होती है. वे पूर्व में भी यहां आ चुके हैं. यह स्थान अद्भुत है.

Also Read: Jharkhand News : धनबाद से गिरिडीह तक आतंक का पर्याय बने एक लाख के इनामी नक्सली कार्तिक महतो ने किया सरेंडर

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version