UP News: कानपुर में नवरात्रि के पहले दिन भक्तों में उत्साह, कोरोना गाइडलाइंस के बीच दर्शन की इजाजत
नवरात्रि के पहले दिन कानपुर में गुरुवार की सुबह से ही माता के मंदिरों में भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा. भोर सुबह मंगला आरती के बाद मंदिरों के पट दर्शन के लिए खोल दिए गए. दो साल के बाद भक्तों ने माता को फूल, प्रसाद चढ़ाया.
Navratri 2021: नवरात्रि के पहले दिन कानपुर में गुरुवार की सुबह से ही माता के मंदिरों में भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा. भोर सुबह मंगला आरती के बाद मंदिरों के पट दर्शन के लिए खोल दिए गए. दो साल के बाद भक्तों ने माता को फूल, प्रसाद चढ़ाया. शहर के बारादेवी, तपेश्वरी मंदिर, जंगली देवी मंदिर, वैष्णो देवी मंदिर दामोदर नगर, काली मठिया शास्त्री नगर मंदिर, कुष्मांडा देवी मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली. मंदिरों में कोरोना गाइडलाइंस के पालन के सख्त निर्देश दिए गए हैं. मंदिर के प्रवेश द्वार पर सैनेटाइजर टनल लगाया गया है. कतार में खड़े भक्तों को मास्क लगाकर ही प्रवेश दी जा रही है. मंदिर की सुरक्षा को देखते हुए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इसके साथ ही प्रशासन की तरफ से पुलिस फोर्स की भी तैनाती की गई.