नवरात्रि 2022: दुर्गा पूजा की शुरुआत 26 सितंबर से, इस शुभ मुहूर्त में करें कलश स्थापन, विधि जानें

नवरात्रि में शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धदात्री की पूजा की जाती है. ये सभी मां के नौ स्वरूप हैं. शारदीय नवरात्र 2022 की शुरुआत 26 सितंबर से होने वाली है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2022 11:18 AM
undefined
नवरात्रि 2022: दुर्गा पूजा की शुरुआत 26 सितंबर से, इस शुभ मुहूर्त में करें कलश स्थापन, विधि जानें 13

प्रथम दिन घटस्थापन होती है. शैलपुत्री को प्रथम देवी के रूप में पूजा जाता है. 9 दिनों तक चलने वाले इस पर्व में व्रत और पूजा का विशेष महत्व बताया गया है.

नवरात्रि 2022: दुर्गा पूजा की शुरुआत 26 सितंबर से, इस शुभ मुहूर्त में करें कलश स्थापन, विधि जानें 14

शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि: प्रतिपदा तिथि की शुरुआत 26 सितंबर को सुबह 03 बजकर 24 मिनट से हो रही है और 27 सितंबर सुबह 03 बजकर 08 मिनट तक रहेगी.

नवरात्रि 2022: दुर्गा पूजा की शुरुआत 26 सितंबर से, इस शुभ मुहूर्त में करें कलश स्थापन, विधि जानें 15

कलश स्थापन मुहूर्त: शारदीय नवरात्रि 2022 घटस्थापन का मुहूर्त 26 सितंबर को सुबह 06 बजकर 20 मिनट से शुरू होकर 10 बजकर 19 मिनट तक है.

नवरात्रि 2022: दुर्गा पूजा की शुरुआत 26 सितंबर से, इस शुभ मुहूर्त में करें कलश स्थापन, विधि जानें 16

नवरात्रि प्रथम दिन: प्रतिपदा तिथि, मां शैलपुत्री पूजा और घटस्थापना – 26 सितंबर 2022, दिन सोमवार

नवरात्रि दूसरा दिन: मां ब्रह्मचारिणी पूजा – 27 सितंबर 2022, दिन मंगलवार

नवरात्रि 2022: दुर्गा पूजा की शुरुआत 26 सितंबर से, इस शुभ मुहूर्त में करें कलश स्थापन, विधि जानें 17

नवरात्रि तीसरा दिन: मां चंद्रघण्टा पूजा – 28 सितंबर 2022 दिन, बुधवार

नवरात्रि चौथा दिन: मां कुष्माण्डा पूजा – 29 सितंबर 2022 दिन, गुरुवार

नवरात्रि 2022: दुर्गा पूजा की शुरुआत 26 सितंबर से, इस शुभ मुहूर्त में करें कलश स्थापन, विधि जानें 18

नवरात्रि पांचवां दिन: मां स्कंदमाता पूजा – 30 सितंबर 2022 दिन, शुक्रवार

नवरात्रि छठा दिन: मां कात्यायनी पूजा -01 अक्टूबर 2022 दिन, शनिवार

नवरात्रि 2022: दुर्गा पूजा की शुरुआत 26 सितंबर से, इस शुभ मुहूर्त में करें कलश स्थापन, विधि जानें 19

नवरात्रि सातवां दिन: मां कालरात्री पूजा – 02 अक्टूबर 2022 दिन, रविवार

नवरात्रि आठवां दिन (अष्टमी तिथि): मां महागौरी पूजा, 03 अक्टूबर 2022, दिन सोमवार (दुर्गा महाष्टमी)

नवरात्रि 2022: दुर्गा पूजा की शुरुआत 26 सितंबर से, इस शुभ मुहूर्त में करें कलश स्थापन, विधि जानें 20

नवरात्रि नवां दिन (नवमी तिथि): मां सिद्धरात्री पूजा, दुर्गा महानवमी पूजा – 04 अक्टूबर 2022 दिन मंगलवार

विजया दशमी तिथि (दशहरा): दुर्गा विसर्जन- 05 अक्टूबर 2022, दिन बुधवार

नवरात्रि 2022: दुर्गा पूजा की शुरुआत 26 सितंबर से, इस शुभ मुहूर्त में करें कलश स्थापन, विधि जानें 21

कलश स्थापना के लिए सबसे पहले सुबह उठकर स्नान आदि करके साफ कपड़े पहनें. मंदिर की साफ-सफाई कर सफेद या लाल कपड़ा बिछाएं. इस कपड़े पर थोड़े चावल रखें. एक मिट्टी के पात्र में जौ बो दें.

नवरात्रि 2022: दुर्गा पूजा की शुरुआत 26 सितंबर से, इस शुभ मुहूर्त में करें कलश स्थापन, विधि जानें 22

इस पात्र पर जल से भरा हुआ कलश स्थापित करें. कलश पर स्वास्तिक बनाकर इस पर कलावा बांधें. कलश में साबुत सुपारी, सिक्का और अक्षत डालकर आम के पत्ते रखें.

नवरात्रि 2022: दुर्गा पूजा की शुरुआत 26 सितंबर से, इस शुभ मुहूर्त में करें कलश स्थापन, विधि जानें 23

एक नारियल लें और उस पर चुनरी लपेटकर कलावा से बांधें. इस नारियल को कलश के ऊपर पर रखते हुए देवी दुर्गा का आवाहन करें.

नवरात्रि 2022: दुर्गा पूजा की शुरुआत 26 सितंबर से, इस शुभ मुहूर्त में करें कलश स्थापन, विधि जानें 24

इसके बाद दीप आदि जलाकर कलश की पूजा करें. नवरात्रि में देवी की पूजा के लिए सोना, चांदी, तांबा, पीतल या मिट्टी का कलश स्थापित किया जाता है.

Next Article

Exit mobile version