Navratri 2023 Day-3: नवरात्रि के तीसरे दिन करें मां चंद्रघंटा की पूजा, जानें इस दिन की धार्मिक मान्यताएं
Navratri 2023 Day-3: नवरात्रि के तीसरे दिन मां के तृतीय स्वरूप माता चंद्रघंटा की पूजा- अर्चना की जाती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार माता चंद्रघंटा को राक्षसों की वध करने वाला कहा जाता है.
Navratri 2023 Day-3: नवरात्रि के दिनों में मां नौ रूपों की पूजा-अर्चना की जाती है. आज नवरात्रि का तीसरा दिन है. नवरात्रि के तीसरे दिन मां के तृतीय स्वरूप माता चंद्रघंटा की पूजा- अर्चना की जाती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार माता चंद्रघंटा को राक्षसों की वध करने वाला कहा जाता है. ऐसा माना जाता है मां ने अपने भक्तों के दुखों को दूर करने के लिए हाथों में त्रिशूल, तलवार और गदा रखा हुआ है. माता चंद्रघंटा के मस्तक पर घंटे के आकार का अर्धचंद्र बना हुआ है, जिस वजह से भक्त मां को चंद्रघंटा कहते हैं.