PHOTOS: नवरात्रि 15 अक्टूबर से शुरू, जानिए यूपी में कहां से हुई थी दुर्गा पंडाल की शुरुआत
Navratri 2023: शारदीय नवरात्रि 2023 में 15 अक्टूबर दिन रविवार से शुरू हो रहा है और 23 अक्टूबर दिन मंगलवार तक है. 24 अक्टूबर को विजयादशमी या दशहरा का पर्व मनाया जाएगा.
Navratri 2023: शारदीय नवरात्रि 2023 में 15 अक्टूबर दिन रविवार से शुरू हो रहा है और 23 अक्टूबर दिन मंगलवार तक है. 24 अक्टूबर को विजयादशमी या दशहरा का पर्व मनाया जाएगा.
शारदीय नवरात्रि सभी नवरात्रियों में सबसे अधिक लोकप्रिय और महत्वपूर्ण नवरात्रि है, इसे महा नवरात्रि भी कहा जाता है. नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है. हम आपको बताएंगे उत्तर प्रदेश में दुर्गा पूजा पंडाल लगाने की परंपरा कहां से शुरू हुई थी.
दुर्गा पंडाल की शुरुआत
देशभर में नवरात्रि शुरू होने से पहले ही भक्त दुर्गा पंडाल लगाना शुरू कर देते हैं. उत्तर प्रदेश से लेकर भारत के सभी राज्यों में दुर्गा पंडाल लगाए जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं यूपी में दुर्गा पंडाल की शुरुआत कहां से हुई थी. दरअसल उत्तर प्रदेश में दुर्गा पंडाल की शुरुआत राजधानी लखनऊ से हुई थी.
Also Read: The Oberoi होटल में डिनर करते हुए करें ताजमहल का दीदार, यकीन न हो तो तस्वीरें देख लीजिए, जानें किरायायूपी में दुर्गा पंडाल
यूपी में दुर्गा पंडाल की शुरुआत लखनऊ शहर से हुई थी. कोलकाता के रहने वाले कुछ लोग लखनऊ आकर बस गए. उन लोगों ने ही पहली बार नवरात्रि के समय में दुर्गा मां की प्रतिमा बनाकर पंडाल सजाया था. जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. इसके बाद से लोग उनसे दुर्गा मां की प्रतिमा बनाने के ऑर्डर देना शुरू कर दिए और यहीं से यूपी में दुर्गा पंडाल की परंपरा शुरू हुई.