बरेली: नवाबगंज के पूर्व चेयरमैन के पति पर लगा अपहरण का आरोप, महिला ने PM मोदी-सीएम योगी से लगाई न्याय की गुहार

बरेली में नगर पालिका नवाबगंज की पूर्व अध्यक्ष (चैयरमैन) शहला ताहिर के पति डॉ. ताहिर पर एक महिला ने अपने पति के अपहरण का आरोप लगाया है. महिला ने एक्स पर ट्वीट कर सीएम योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाई है. पीड़ित महिला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 5, 2023 11:25 AM
an image

बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली की नगर पालिका नवाबगंज की पूर्व अध्यक्ष (चैयरमैन) शहला ताहिर के पति डॉ. ताहिर पर एक महिला ने पति के अपहरण का आरोप लगाया है. महिला ने सीएम योगी आदित्यनाथ से एक्स पर ट्वीट कर मदद की गुहार लगाई है. पीड़ित महिला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

महिला ने पति के जल्द बरामद न होने पर आत्महत्या की धमकी दी है. पुलिस अफसरों ने नवाबगंज पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. पीड़ित महिला ने एक्स (ट्वीटर) पर शिकायत को सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ यूपी पुलिस, एडीजी, आईजी और बरेली पुलिस को भी टैग किया है.


बच्चियों के साथ बनाया वीडियो

नगर पालिका नवाबगंज के मोहल्ला मिर्धान निवासी यासमीन ने अपनी चारों बेटियों के साथ वीडियो बनाया है. पीड़ित महिला का कहना है कि मोदी जी और योगी जी उनकी मदद कीजिए. उनके पति का पूर्व नवाबगंज चैयरमैन पति डॉ. ताहिर ने अपहरण कर लिया है. डॉ.ताहिर के अलावा उनके पति का बहनोई, उसकी बहन समेत कुछ लोग अपहरण में शामिल हैं. उन्हें तलाक कराने और जान से मारने की धमकियां दी जा रही है. महिला रोने लगी. महिला की दो बेटियां गोद में हैं. इसके साथ ही इस सबके लिए डा. ताहिर को जिमेदार ठहराया.

Also Read: क्या है भानगढ़ किले का रहस्य? क्या सच में तांत्रिक ने किया है इसपर काला जादू, यहां जानिए पूरी कहानी
महिला ने आत्महत्या की दी धमकी

पीड़ित महिला ने कहा कि रिकार्डिंग उसके पास है.वह पति के अपहरण के बाद तनाव में आ गई है. योगी सरकार से मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि उनके पति जल्द बरामद नहीं हुए, तो वह सुबह तक आत्महत्या कर लेगी. आत्महत्या के लिए डॉ.ताहिर को जिम्मेदार बताया. इस मामले में प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज को प्रकरण की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

आरोपी डॉक्टर ताहिर की बेटी ने लड़ा था लोकसभा चुनाव

पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष के पति डॉ.ताहिर भी चेयरमेन पद का चुनाव लड़ चुके हैं. उनके बेटी वर्ष 2019 लोकसभा चुनाव में बरेली लोकसभा सीट से प्रसपा से चुनाव लड़ी थी. मगर, काफी कम वोट मिले थे. डॉ.ताहिर के परिवार को सपा नेता शिवपाल सिंह यादव का करीबी माना जाता है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Also Read: लखनऊ: लिफ्ट में अकेली फंसी मासूम बच्ची, कैमरे के आगे हाथ जोड़कर बचाने की लगाती रही गुहार, वीडियो हुआ वायरल

Exit mobile version