22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News : नवादा में गांव की लड़की से प्रेम करता था युवक, हत्या कर पोखर में फेंक दिया शव

नवादा जिले के कादिरगंज में एक युवक की गला घोंटकर हत्या कर दी गई. प्रेम प्रसंग में हत्या करने की आशंका जताई जा रही है. युवक आर्मी व पुलिस की होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था.

नवादा जिले के कादिरगंज के दुलालपुर गांव के हसुलिया बाध में स्थित एक पानी भरे गड्ढे से एक युवक का शव बरामद किया गया. लाश मिलने की सूचना पर पुलिस के साथ साथ आसपास के ग्रामीण वहां जुट गए जिसके बाद लाश की पहचान की गई. प्रेम प्रसंग हत्या किए जाने की संभावना जताई जा रही है.

मामा के घर रहता था मृतक 

मृतक की पहचान 17 वर्षीय शिवम कुमार में रूप में की गई है. वह कादिरगंज ओपी क्षेत्र के आंती गांव स्थित अपने ननिहाल में मामा कृष्ण नंदन सिंह के पास बचपन से ही रहता था जहां से तकरीबन 1 किलोमीटर की दूरी पर उसका शव बरामद हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस उसकी लाश को लेकर सदर अस्पताल पहुंची जहां परिजनों की मौजूदगी में उसका पोस्टमार्टम किया गया.

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था

शिवम के परिजनों ने बताया की वह आर्मी व पुलिस की होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था. वह 11वीं का छात्र था और हर सुबह दौड़ने के लिए सुबह चार बजे गांव के बाहर जाता था. बुधवार को भी वह दौड़ने के लिए निकला पर वापस घर नहीं लौटा और कुछ देर बाद उसकी लाश मिलने की सूचना मिली. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक के गर्दन पर नीले रंग का गहरा निशान पाया गया है. जिससे उसके गला घोंटकर हत्या करने की आशंका जतायी जा रही है. इसके साथ ही उसके सिर पर चोट का गहरा निशान भी मिला है.

Also Read: पश्चिम चंपारण में पत्नी को छोड़ साली से शादी करने में विफल युवक ने कर ली आत्महत्या
प्रेम प्रसंग में हत्या 

मृतक शिवम बचपन से ही अपने मामा के घर राहत है. शिवम के ममेरे भाई ने आरोप लगाया है की प्रेम प्रसंग में उसके भाई की हत्या कर दी गई है. ममेरे भाई का कहना है की पिछले एक साल से गांव की ही एक लड़की से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. लड़की के घरवालों को यह बात नहीं पसंद थी. उसने यह भी बताया की लड़की के घरवालों की तरफ से उसे धमकी मिलती रहती थी. परंतु उन्होंने कभी भी इसे गंभीरता से नहीं लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें