Lockdown के बीच मुंबई से मुजफ्फरनगर पहुंचे नवाजुद्दीन सिद्दीकी, रहना होगा 14 दिन क्वारंटाइन
nawazuddin siddiqui- पूरे देश में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन को आगे बढ़ाया गया है. इस दौरान खबर आ रही है कि बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने परिवार के साथ मुंबई से मुजफ्फरनगर अपने पुश्तैनी घर पहुंचे है. उनके साथ उनकी मां, भाई और भाभी भी मुंबई से आए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, घर पहुंचते ही 14 दिनों के लिए उनको और उनके परिवार को क्वॉरंटीन किया गया है.
पूरे देश में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन को आगे बढ़ाया गया है. इस दौरान खबर आ रही है कि बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) अपने परिवार के साथ मुंबई से मुजफ्फरनगर अपने पुश्तैनी घर पहुंचे है. उनके साथ उनकी मां, भाई और भाभी भी मुंबई से आए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, घर पहुंचते ही 14 दिनों के लिए उनको और उनके परिवार को क्वॉरंटीन किया गया है.
दरअसल, कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नवाजुद्दीन सिद्दीकी लॉकडाउन के दौरान मुंबई से रवाना होकर अपने पुश्तैनी घर मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना ईद मनाने के लिए पहुंच चुके हैं. इसके अलावा खबरें ऐसी भी हैं कि वो महाराष्ट्र सरकार से अनुमति पत्र लेकर निजी वाहन से सड़क मार्ग के जरिये घर लौटे हैं और बीच रास्ते में 25 से अधिक स्थानों पर उन्हें रोका गया और थर्मल स्कैनिंग हुई. इस दौरान उनके साथ उनकी मां, भाई और भाभी के साथ मुंबई से आए हैं.
वहीं घर पहुंचते ही सभी को प्रशासन ने 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन कर दिया गया है. अमर उजाला के अनुसार, जानकारी मिलने पर पुलिस ने उन्हें घर पर ही क्वारंटाइन कराया है. इस दौरान डॉक्टरों की टीम ने उनके और परिवार के कोरोना जांच लिए सैंपल लिए थे. रिपोर्ट के अनुसार, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनके परिवार के सैंपल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
हाल ही में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अनुराग कश्यप की फिल्म ‘घूमकेतु’ का टीजर रिलीज हो चुका है. टीज़र में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी को घूमकेतु नाम के एक महत्वाकांक्षी लेखक के रूप में दिखाया गया है, जो फिल्म उद्योग में बड़ा नाम कमाने के लिए मुंबई चला जाता है. वहीं अनुराग कश्यप एक आलसी पुलिस वाले के रूप में, जिसे एक लापता व्यक्ति घूमकेतु को खोजने का ही मामला सौंपा गया है.
पुष्पेंद्र नाथ मिश्रा द्वारा निर्देशित और फैंटम फिल्म्स और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स द्वारा निर्मित, फिल्म में रघुबीर यादव, स्वानंद किरकिरे, रागिनी खन्ना भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. हुमा कुरैशी, चित्रांगदा सिंह और फिल्म निर्माता निखिल आडवाणी भी घूमकेतु में कैमियो कर रहे हैं. फिल्म 22 मई से ZEE5 पर स्ट्रीम होगी.