Loading election data...

नवाजुद्दीन सिद्दीकी को दहेज उत्पीड़न मामले में राहत, मुंबई कोर्ट ने खारिज की याचिका, जानें पूरा मामला

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के वकीलों अदनान शेख और दृष्टि खुराना ने कहा, "अदालत ने दोनों मामलों को तलाक के दस्तावेज पेश करने के बाद खारिज कर दिया." दोनों मामले 48 वर्षीय अभिनेता के खिलाफ शादी के दस्तावेजों के आधार पर दर्ज किए गए थे तथा तलाक के वैध दस्तावेज अदालत से छुपाए गए थे.

By Budhmani Minj | February 24, 2023 2:02 PM

मुंबई की एक अदालत ने बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ उनकी ”पूर्व” पत्नी जैनब उर्फ आलिया की ओर से दायर दोनों याचिकाओं को खारिज कर दिया है. अभिनेता के वकीलों के अनुसार, जैनब ने सिद्दीकी के खिलाफ उनकी पत्नी होने का झूठा दावा करते हुए दहेज उत्पीड़न के मामले में शिकायत दर्ज की थी.

तलाक के वैध दस्तावेज अदालत से छुपाए गए थे

अभिनेता के वकीलों अदनान शेख और दृष्टि खुराना ने कहा, “अदालत ने दोनों मामलों को तलाक के दस्तावेज पेश करने के बाद खारिज कर दिया.” दोनों मामले 48 वर्षीय अभिनेता के खिलाफ शादी के दस्तावेजों के आधार पर दर्ज किए गए थे तथा तलाक के वैध दस्तावेज अदालत से छुपाए गए थे.

जैनब के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया था

गौरतलब है कि ज़ैनब ने मुंबई के वर्सोवा थाने में अभिनेता और उनकी मां के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 498ए (दहेज उत्पीड़न) व 509 (सुरक्षा प्रदान करने के लिए) के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के लिए अदालत से निर्देश देने की मांग की थी. वहीं, पिछले महीने वर्सोवा पुलिस ने अभिनेता की मां मेहरुनिसा सिद्दीकी की शिकायत पर ज़ैनब के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया था.

जिसकी नजरों में मेरी कोई कीमत ही नहीं

हाल ही में आलिया ने सोशल मीडिया पर अपने और अभिनेता के बीच हुई कड़वी बातचीत का एक वीडियो पोस्ट किया था. इस वीडियो में अलग हुए जोड़े को बहस करते देखा जा सकता है. कुछ फोटोज और वीडियोज के साथ आलिया ने लिखा, ‘मुझे अपने 18 साल एक ऐसे शख्स को देने का अफसोस है, जिसकी नजरों में मेरी कोई कीमत ही नहीं है.’

Also Read: ठग सुकेश चंद्रशेखर की 3 दिन के लिए ईडी रिमांड बढ़ी, 1.5 लाख की चप्पल बरामद होने को लेकर दिया ये जवाब
2004 में नवाज से मिली थी आलिया

उन्होंने आगे कहा, “सबसे पहले, मैं उनसे 2004 में मिली थी और हम दोनों एकता नगर, चारकोप, म्हाडा, मुंबई में रहने के दौरान लिव इन रिलेशनशिप में गए थे और जहां वे खुद, मैं और उनके भाई शमासुद्दीन सिद्दीकी एक साथ रहते थे. एक कमरा जहां हमने एक साथ अपनी यात्रा शुरू की थी और बहुत खुशी से रह रहे थे. मुझे विश्वास था कि वह मुझसे प्यार करते हैं और मुझे लंबे जीवन तक खुश रखेंगे. लेकिन यह आदमी कभी भी एक महान इंसान नहीं था. वह हमेशा अपनी पूर्व प्रेमिका, अपनी पूर्व पत्नी का अपमान करता था और अब मेरा अपमान करता है और अपने बच्चों को भी निशाना बनाता है.”

पीटीआई भाषा से इनपुट

Next Article

Exit mobile version