नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने आलिया को भेजा मानहानि का नोटिस, बोलीं पत्नी- जवाब का इंतजार करूंगी
nawazuddin siddiqui sends legal notice of defamation case on wife aliya siddiqui : अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqu) का निजी जीवन तब से सुर्खियों में है क्योंकि उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी (Aaliya Siddiqui) ने उन्हें कानूनी नोटिस भेजकर मई में तलाक की मांग की थी. आलिया ने नाम बदलकर अपना पुराना नाम अंजलि किशोर पांडे (Anjali Kishore Pandey) रख लिया.
nawazuddin siddiqui wife aliya siddiqui : अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqu) का निजी जीवन तब से सुर्खियों में है क्योंकि उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी (Aaliya Siddiqui) ने उन्हें कानूनी नोटिस भेजकर मई में तलाक की मांग की थी. आलिया ने नाम बदलकर अपना पुराना नाम अंजलि किशोर पांडे (Anjali Kishore Pandey) रख लिया. अब एक्टर ने खुद पर लगे आरोपों पर चुप्पी तोड़ते हुए आखिरकार आलिया पर मानहानि और धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए नोटिस भेजा है.
हाल ही में आलिया ने खुलासा करते हुए नवाजुद्दीन पर आरोप लगाया कि अभिनेता ने उनके मासिक भत्ते को रोक दिया है. न तो वह बच्चों का खर्च उठा रहे हैं और न ही बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठा रहे हैं. उन्होंने बताया कि वह वित्तीय संकट का सामना कर रही हैं.
हाल ही में एक इंटरव्यू में, नवाजुद्दीन ने अपनी पत्नी द्वारा लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया दी और बदले में उन्हें कानूनी नोटिस भेजा है. अभिनेता की प्रतिक्रिया के बाद, आलिया ने नवाजुद्दीन से उनके जवाब का इंतजार करने के लिए कहा और कहा है कि वह खुश हैं कि उन्होंने आखिरकार इस मामले में बात की है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी द्वारा भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि अभिनेता ने कानूनी रूप से अपनी विवाहित पत्नी द्वारा भेजे गए नोटिस का जवाब 19 मई को 15 दिनों के भीतर दे दिया था.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के वकील अदनान शेख ने यह भी कहा कि अभिनेता अपने बच्चों के खर्च, और उनकी शिक्षा का खर्च उठा रहे हैं. वकील ने कहा कि, “मेरे क्लांइट द्वारा अभी भी ईएमआई का भुगतान किया जा रहा है. बच्चों से संबंधित खर्च भी उठा रहे हैं. तलाक के नोटिस का भी जवाब दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद उन्हें बदनाम करने के लिए लगातार उनपर आरोप लगाए जा रहे हैं.
वहीं नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी जो अब अंजलि किशोर पांडे के नाम से जाती है. उन्होंने ट्विटर पर नवाज को टैग करते हुए लिखा,’ अच्छा है कि आपने आखिकार चुप्पी तोड़ी. मेरे जवाब का इंतजार किजिए. मेरे पास आपके द्वारा व्यक्तिगत रूप से आपके खिलाफ शुरू की गई किसी भी कार्रवाई को वापस लेने के लिए कोई कारण नहीं है.’
https://twitter.com/ASiddiqui2020/status/1276497281437450240
स्पॉटबॉय के साथ बातचीत दौरान आलिया ने यह खुलासा किया था कि वह वित्तीय संकट का सामना कर रही हैं क्योंकि उनके पास वर्तमान में कमाई का कोई साधन नहीं है. सिद्दीकी की पति की पत्नी ने यह भी उल्लेख किया कि अभिनेता ने उन्हें अपने बच्चों के लिए मासिक भत्ता दिया था, लेकिन अब बंद कर दिया है.
Posted By: Budhmani Minj