Loading election data...

झारखंड के बॉक्साइट खदान में ‘नक्सलियों’ ने मचाया तांडव, कई वाहन फूंके

झारखंड के लोहरदगा जिला में कथित तौर पर नक्सली हमला हुआ है. मंगलवार (2 जून, 2020) की देर रात उग्रवादियों ने बॉक्साइट खदान में तांडव मचाया. कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया. घटना उग्रवाद प्रभावित किस्को प्रखंड के पाखरं बॉक्साइट माइंस की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2020 9:46 AM

लोहरदगा : झारखंड के लोहरदगा जिला में कथित तौर पर नक्सली हमला हुआ है. मंगलवार (2 जून, 2020) की देर रात उग्रवादियों ने बॉक्साइट खदान में तांडव मचाया. कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया. घटना उग्रवाद प्रभावित किस्को प्रखंड के पाखरं बॉक्साइट माइंस की है.

Also Read: कुड़ू में कोरोना के नाम पर नक्सलियों ने मांगी लेवी, नहीं देने पर तीन शिक्षकों समेत चार को जान से मारने की धमकी

बताया गया है कि देर रात उग्रवादियों ने चार पोकलेन एवं दो कंप्रेशर मशीन को जला दिया. इस बॉक्साइट माइंस में बीकेबी कंपनी बॉक्साइट खनन करती है. देर रात लगभग एक दर्जन उग्रवादी हथियार के साथ यहां पहुंचे.

खदान में पहुंचते ही उग्रवादियों ने वहां खड़े वाहनों में आग लगाना शुरू कर दिया. जिला की पुलिस कप्तान प्रियंका मीना ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने कहा है कि यह काम उग्रवादियों ने ही किया है, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है.

एसपी प्रियंका मीना ने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है. जल्द ही इस बात का पता लगा लिया जायेगा कि घटना के पीछे कौन लोग थे. उन्होंने कहा कि इसके पीछे शरारती तत्वों का भी हाथ हो सकता है.

दूसरी तरफ, कथित नक्सली हमले के बाद से इस क्षेत्र में लोगों में भय का माहौल है. लोगों को डर है कि नक्सली फिर से इलाके में सक्रिय हो गये, तो आये दिन हिंसक घटनाएं शुरू हो जायेंगी. लोगों को जान-माल के नुकसान की भी आशंका बनी रहेगी.

Also Read: लोहरदगा : घर से अगवा कर किसान की गला रेतकर हत्या, तीन किमी दूर मिला शव

किस्को थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती इलाके के पाखर बॉक्साइट माइंस में बालाजी कंपनी और बीकेबी कंपनी खनन कार्य करती है. इन्हीं कंपनियों के चार पोकलेन, हाइवा व दो कंप्रेशर मशीन सहित कई वाहनों को जला दिया गया है.

घटनास्थल से भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) यानी भाकपा माओवादी के नाम से छोड़ा गया एक परचा बरामद हुआ है. इस परचे के जरिये बॉक्साइट माइंस में उत्खनन करने वाली कंपनियों और ठेकेदारों को चेतावनी दी गयी है. साथ ही मशीन से काम बंद करके स्थायी बेरोजगारों को रोजगार सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है.

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version