18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Munger News: पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी तैयारी में थे नक्सली, पुलिस को देखते ही ताबड़तोड़ फायरिंग कर भागे

मुंगेर में रविवार देर शाम पुलिस और नक्सलियों के बीच जमकर फायरिंग हुई.पंचायत चुनाव को प्रभावित करने के इरादे से जुटे नक्सली पंचायत प्रतिनिधियों के अपहरण की साजिश भी रचे हुए थे. अंधेरे का फायदा उठाकर सभी नक्सली भाग निकले.

मुंगेर: धरहरा प्रखंड के नक्सल प्रभावित सखौल कोल के समीप रविवार की शाम पुलिस एवं नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. दोनों ओर से लगभग 50 राउंड फायरिंग हुई. हालांकि इस मुठभेड़ में दोनों ओर से कोई हताहत नहीं है. इस मुठभेड़ को लेकर लड़ैयाटांड थाना में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी भी दर्ज की है. जिसमें परवेश दा सहित अन्य नक्सलियों को नामजद किया गया. मुठभेड़ की पुष्टि पुलिस अधीक्षक जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी ने की.

पंचायत प्रतिनिधियों के अपहरण करने की सूचना

बताया जाता है कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि सखौल के समीप जंगली पहाड़ी पर नक्सलियों का जत्था जमा हुआ है. जिसकी संख्या 30 से 40 के बीच है. जो पंचायत चुनाव में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराने के लिए किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है. इतना ही कुछ पंचायत प्रतिनिधियों के अपहरण करने की सूचना थी.

पुलिस टीम को देखते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू की 

सूचना सत्यापन के लिए एसटीएफ एवं जिला पुलिस की संयुक्त टीम को रविवार की शाम सर्च ऑपरेशन में भेजा गया. पुलिस कर्मी सखौल पहुंचा और पेसरा जाने वाले रास्ते सखौल कोल के समीप पहुंचा. पुलिस टीम को देखते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दिया. जबाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस की ओर से भी फायरिंग की गयी.

Also Read: VIDEO: वैशाली के महनार में छात्रा के हत्यारोपित को पुलिस ने दबोचा, गुस्साई भीड़ ने जमकर की धुनाई
नक्सलियों की ओर से 30 से 40 राउंड फायरिंग

नक्सली उपर पहाड़ से फायरिंग कर रहा था. जबकि फायरिंग करते हुए पुलिस टीम उक्त स्थल तक पहुंची. लेकिन तब तक नक्सली अंधेरे का फायदा उठाते हुए जंगल के रास्ते भाग निकला. नक्सलियों की ओर से 30 से 40 राउंड फायरिंग की गयी. जबकि पुलिस की ओर से 15 से 20 चक्र गोली चलाई गयी.

थाली पीट कर दिया सिंगलन, फिर शुरू हो गयी फायरिंग

बताया जाता है कि जब पुलिस सखौल कोल के समीप पहुंचा तो थाली पीटने की आवाज हुई. पुलिस टीम ने समझा कि आस-पास के गांवों में आदिवासी समुदाय के लोग करमा-धरमा पर्व मना रहे है शायद वहीं से भोज उपरांत थाली पीटा जा रहा है. लेकिन थाली पीटने के साथ ही नक्सलियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस को अंदेशा हुआ कि थाली पीट कर पुलिस आने का सिंगनल नक्सलियों के मारक दस्ता को दिया गया. जिसके बाद जबाबी कार्रवाई में पुलिस को भी फायरिंग करनी पड़ी.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें