चतरा में नक्सलियों ने पुलिस टीम पर किया हमला, दो जवान शहीद, 3 घायल

इसमें एक घायल जवान आकाश सिंह की स्थिति गंभीर है. उन्हें हेलीकॉप्टर से बेहतर इलाज के लिए रांची ले जाया गया है. जानकारी के मुताबिक वह सिकंदर सदर थाना में पदस्थापित थे.

By Sameer Oraon | February 7, 2024 8:29 PM

चतरा: चतरा सदर थाना क्षेत्र के बैरियो में बुधवार को नक्सलियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इस घटना में दो जवान शहीद हो गये जबकि तीन घायल हैं. शहीद जवानों में बिहार के गया जिला वजीरगंज निवासी सिकंदर सिंह व पलामू जिला तरहसी गांव निवासी सुकन राम शामिल हैं. वहीं घायलो में पलामू के आकाश सिंह, चाईबासा मनोहरपुर थाना क्षेत्र के कुरथाबेरा गांव के संजय लुगून व गिरिडीह जिला के गरम पालमो के कुष्णलाल हाजरा शामिल हैं.

इसमें एक घायल जवान आकाश सिंह की स्थिति गंभीर है. उन्हें हेलीकॉप्टर से बेहतर इलाज के लिए रांची ले जाया गया है. जानकारी के मुताबिक वह पहले सिकंदर सदर थाना में पदस्थापित थे और फिलहाल, सुकन पीटीसी हजारीबाग से चतरा ड्यूटी में आया था. बताया जाता है कि सदर पुलिस, वशिष्ठ नगर पुलिस व वन विभाग की टीम पोस्ता (अफीम) नष्ट करने गम्हारतरी आयी थी. पोस्ता नष्ट करके वापस लौटने के दौरान बैरियो के पास शाम करीब साढ़े चार बजे पहले से घात लगाये नक्सलियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया.

Also Read: चतरा में CRPF जवान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

दोनों ओर से तकरीबन 30-40 राउंड गोलियां चली. जिसमें पांच जवान घायल हो गये. घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी शिव प्रकाश कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और सभी जवानों को सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने दो जवान को मृत घोषित कर दिया. उपायुक्त अबु इमरान व एसडीपीओ संदीप सुमन सदर अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली और घायल जवानों का हौसला बढ़ाया.

Next Article

Exit mobile version