22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: नक्सली बंद का गिरिडीह में नहीं दिखा असर, पुलिस रही अलर्ट

नक्सलियों के बंद का गिरिडीह जिले में कोई खास असर देखने को नहीं मिला. प्रतिदिन की तरह बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन से बसों व ट्रेनों का परिचालन हुआ.

गिरिडीह. नक्सलियों के बंद का गिरिडीह जिले में कोई खास असर देखने को नहीं मिला. प्रतिदिन की तरह बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन से बसों व ट्रेनों का परिचालन हुआ. ग्रामीण क्षेत्रों में भी बंद को असर नहीं देखने को नहीं मिला. हालांकि बंद को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट थी. रविवार की रात से ही नक्सल प्रभावित इलाकों में पुलिस के जवान तैनात किये गये था. वहीं, सोमवार की सुबह से ही नक्सल प्रभावित पीरटांड़, मधुबन, पारसनाथ, भेलवाघाटी, देवरी समेत अन्य क्षेत्र में पुलिस की पेट्रोलिंग करती रही. मालूम रहे कि चतरा के लावालौंग पांच नक्सलियों के इनकाउंटर करने, छत्तीसगढ के जंगलों में चलाये गये अभियान और बिहारशरीफ, गया, सासाराम समेत देश के अलग-अलग राज्यों में हो रही सांप्रादियक हिंसा के विरोध में नक्सलियों ने सोमवार को बंद की घोषणा की थी. भाकपा माओवादी संगठन के पूर्वी रीजनल ब्यूरो के प्रवक्ता संकेत ने इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति भी जारी किया था. पुलिस सोमवार की रात 12 बजे तक बंद अलर्ट रही.

देवरी व भेलवाघाटी थाना क्षेत्र में कोई असर नहीं दिखा. देवरी प्रखंड के सभी बाजार प्रतिदिन की तरह खुले रहे. सड़कों पर वाहनों की आवाजाही जारी रहा. पेट्रोल पंप, क्रशर आदि का संचालन पूर्व की भांति हुआ. हालांकि नक्सलियों के बंद को देखते हुए प्रखंड के अधिकांश बैंक बंद रहे. इससे ग्राहकों को परेशानी हुई. देवरी व भेलवाघाटी थाना के पुलिस पदाधिकारी मुस्तैद रहे. भेलवाघाटी के थाना प्रभारी अवधेश कुमार के नेतृत्व में सीमा क्षेत्र में अभियान चलाया गया.

बीओआइ व बैंक ऑफ बड़ौदा रही बंद, एसबीआइ खुलीचतरो बाजार के व्यावसायिक मंडी की सभी दुकान खुली रहीं. वहीं, बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा बंद रही. इधर, एसबीआइ से आम दिनों की तरह लेन-देन हुआ. बैंक ऑफ इंडिया देवरी शाखा के सामने बैंक के सामने एक पर्चा भी लगाया गया था, जिसमें नक्सली बंदी की वजह से सोमवार को बैंक बंद रखने की सूचना दी गयी थी. वहीं, बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में बैंक कर्मी मौजूद थे. लेकिन, ग्राहकों को आने की इजाजत नहीं थी. बैंक के मुख्य द्वार का शटर बंद कर रखा गया. बैंक ऑफ बड़ौदा मछली व घोरंजी शाखा बंद रही, इधर बैंक ऑफ इंडिया देवरी के सहायक प्रबंधक महेंद्र कुमार ने बताया कि नक्सली बंदी की वजह से बैंक शाखा को बंद रखा गया. पूर्व से नक्सली बंदी में बैंक को बंद रखा जाता था. अन्य बैंक भी बंद था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें