झारखंड : गोईलकेरा में नक्सलियों से मुठभेड़, डिप्टी कमांडेंट को गोली लगी, एयरलिफ्ट कर रांची लाये गये

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में बुधवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गयी. इसमें डिप्टी कमांडेंट लेवल के अधिकारी घायल हो गये हैं. बताया गया है कि मुठभेड़ में उन्हें नक्सलियों की गोली लगी है.

By Mithilesh Jha | July 12, 2023 1:36 PM
an image

Jharkhand Encounter News Today: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम (West Singhbhum News) में बुधवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गयी. इसमें डिप्टी कमांडेंट लेवल के अधिकारी घायल हो गये हैं. बताया गया है कि मुठभेड़ में उन्हें नक्सलियों की गोली लगी है. डिप्टी कमांडेंट को एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया है. पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने मुठभेड़ की और डिप्टी कमांडेंट दीपक कुमार तिवारी के घायल होने की पुष्टि की है. वह कोबरा बटालियन के डिप्टी कमांडेंट हैं.

डिप्टी कमांडेंट की बायीं बांह में लगी गोली

डिप्टी कमांडेंट दीपक कुमार तिवारी की बायीं बांह में गोली लगी है. उन्हें जब गोईलकेरा से एयरलिफ्ट कर रांची के खेलगांव लाया गया, तो वह पैदल चलकर एंबुलेंस तक गये. उनकी बायीं बांह पर पट्टी बंधी थी. एंबुलेंस में चढ़ने से पहले उन्होंने मीडिया को विक्ट्री साइन दिखायी. वह मुस्कुराते हुए एंबुलेंस में चढ़े. दीपक कुमार तिवारी को बेहतर इलाज के लिए एंबुलेंस से मेडिका अस्पताल ले जाया गया.

रेलापराल इलाके में हुई मुठभेड़

रांची में आइजी (ऑपरेशन) एवी होमकर ने बताया कि कोल्हान क्षेत्र में सुरक्षा बल की ओर से नक्सल विरोधी ऑपरेशन चलाया जा रहा था. इसी दौरान सुरक्षा बलों को सूचना मिली कि नक्सलियों का एक दस्ता रेलापराल इलाके में जुटा है. ये नक्सली किसी हिंसक घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. इसी दौरान सुरक्षा बलों के जवानों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हो गयी. दोनों ओर से गोलीबारी हुई. इसमें कोबरा बटालियन के डिप्टी कमांडेंट घायल हो गये. रांची में उनका इलाज कराया जा रहा है.

डीजीपी कर रहे थे हाई लेवल मीटिंग

बता दें कि रांची में झारखंड के पुलिस महानिदेशक अजय कुमार सिंह ने आज वरीय पदाधिकारियों के साथ कानून-व्यवस्था पर हाई लेवल मीटिंग कर रहे थे. इसी दौरान गोईलकेरा में मुठभेड़ हो गयी. खेलगांव थाना प्रभारी, सीआरपीएफ के कमांडेंट खुद खेलगांव में मौजूद थे.

Exit mobile version