Loading election data...

चतरा-पलामू सीमा पर CRPF कोबरा बटालियन की माओवादियों से मुठभेड़, एक नक्सली के मारे जाने की सूचना

कारीमांडर गांव चतरा और पलामू की सीमा पर स्थित है. जंगल में अब तक दोनों ओर से सैकड़ों राउंड गोली चल चुकी है. बताया गया है कि नक्सली विरोधी अभियान पर निलकले कोबरा बटालियन पर माओवादियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2023 12:46 PM
an image

चतरा, दीनबंधू. झारखंड और बिहार की सीमा पर स्थित चतरा जिला में एक बार फिर सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गयी है. सैकड़ों राउंड गोली चलने की सूचना है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, चतरा जिला के कुंदा थाना क्षेत्र में स्थित कारीमांडर गांव के जंगल में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन और माओवादियों के बीच शुरू हुई मुठभेड़ अभी भी जारी है.

दोनों ओर से सैकड़ों राउंड गोली चली

कारीमांडर गांव चतरा और पलामू की सीमा पर स्थित है. जंगल में अब तक दोनों ओर से सैकड़ों राउंड गोली चल चुकी है. बताया गया है कि नक्सली विरोधी अभियान पर निलकले कोबरा बटालियन पर माओवादियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की.

एक नक्सली के मारे जाने की खबर, पुष्टि नहीं

मुठभेड़ में एक नक्सली के मारे जाने की भी खबर है. लेकिन, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है. विस्तृत समाचार की प्रतीक्षा है.

Also Read: Naxal Encounter: चतरा के पचफेरा जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, सुरक्षा बलों ने माओवादी कैंप को किया ध्वस्त

Exit mobile version