Loading election data...

नक्सल शहीद सप्ताह : गिरिडीह में नक्सलियों की ताबड़तोड़ पोस्टरबाजी से दहशत, पुलिस का सर्च अभियान शुरू

Naxal Martyr Week: भाकपा माओवादी नक्सली संगठन 21 से 27 सितंबर तक 19वीं 10 वर्षगांठ के मौके पर शहीद सप्ताह मना रहे हैं. इस दौरान गिरिडीह में नक्सलियों ने ताबड़तोड़ पोस्टरबाजी की, जिससे इलाके में दहशत है. पुलिस ने सभी पोस्टर को हटा कर जब्त कर लिया है और नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान तेज कर दिया है.

By Jaya Bharti | September 25, 2023 10:45 AM
an image

गिरिडीह, मृणाल सिन्हा : गिरिडीह जिले में एक बार फिर से नक्सलियों ने पोस्टरबाजी कर अपनी उपस्थिति दर्ज करानी शुरू कर दी है. तीन दिन पहले एक और जहां नक्सलियों ने मधुबन और पीरटांड़ के इलाके में पोस्टरबाजी कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए 19वीं वर्षगांठ को सफल बनाने की अपील की थी. वहीं दूसरे दिन और आज सुबह एक बार फिर से हरलाडीह ओपी क्षेत्र में मोहनाटांड़, मंडरो और हटियाटांड़ में ताबड़तोड़ पोस्टरबाजी कर इलाके के दहशत फैलाने के साथ-साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. हालांकि, जैसे ही पुलिस को नक्सलियों के द्वारा पोस्टरबाजी करने की सूचना मिली तो पुलिस की टीम सभी इलाकों में पहुंची और पोस्टर को हटा दिया.

जिसके बाद पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. बता दें कि भाकपा माओवादी नक्सली संगठन 21 सितंबर से 27 सितंबर तक 19वीं 10 वर्षगांठ के मौके पर शहीद सप्ताह मना रहे हैं. इसकी घोषणा पूर्व में भी नक्सली संगठन के द्वारा की जा चुकी है. इधर शहीद सप्ताह को लेकर पुलिस के द्वारा भी लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. वहीं इसके बीच नक्सलियों ने एक बार फिर से ताबड़तोड़ पोस्टर बाजी कर इलाके में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करने का काम किया है.

सभी पोस्टर जब्त, पुलिस का सर्च अभियान तेज

फिलहाल, पुलिस ने सभी पोस्टर को हटा कर जब्त कर लिया है और नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान तेज कर दिया है. नक्सलियों के द्वारा की गई पोस्टरबाजी में लिखा गया है कि नक्सलबाड़ी की लाल आग देश भर के कोने-कोने में जल रही है और जलती रहेगी, साथ ही पोस्टर में पुलिस प्रशासन के जाल में फंसकर पार्टी विरोधी कार्य करने वाले एसपीओ को भी चेतावनी दी गई है.

Also Read: झारखंड: जेजेएमपी के सब जोनल कमांडर कमलेश सिंह ने किया सरेंडर, इन नक्सली वारदातों में रहा है शामिल

Exit mobile version