Jharkhand Naxal News: लातेहार से 10 लाख का इनामी जोनल कमांडर मुनेश्वर गंझू अरेस्ट, 53 हजार कैश बरामद

झारखंड की लातेहार पुलिस ने 10 लाख के इनामी जोनल कमांडर मुनेश्वर गंझू को गिरफ्तार कर लिया है. इसके पास से 53 हजार रुपये नकद बरामद किया गया है. इसके खिलाफ रांची, गुमला, लोहरदगा समेत कई जिलों में मामले दर्ज हैं.

By Guru Swarup Mishra | December 22, 2022 1:42 PM
an image

Jharkhand Naxal News: झारखंड में नक्सलियों (भाकपा माओवादी) के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. लातेहार पुलिस ने 10 लाख के इनामी जोनल कमांडर मुनेश्वर गंझू को गिरफ्तार कर लिया है. इसके पास से 53 हजार रुपये नकद बरामद किया गया है. रांची, गुमला, लोहरदगा समेत कई जिलों में इसके खिलाफ मामले दर्ज हैं.

लातेहार का रहने वाला है मुनेश्वर गंझू

पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि 21 दिसंबर को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के हेसला बांझी टोला में माओवादी रवींद्र गंझू अपने दस्ते के साथ छिपा हुआ है. इस सूचना पर छापामारी टीम का गठन किया गया और मुनेश्वर गंझू को धर दबोचा गया. इस दौरान पुलिस ने उसके पास से 53 हजार रुपये कैश बरामद किया. नक्सली मुनेश्वर गंझू लातेहार जिले के चंदवा का रहने वाला है. इसके खिलाफ रांची, लोहरदगा, गुमला समेत कई जिलों मे‍ं केस दर्ज हैं.

माओवादी के खिलाफ 78 केस दर्ज

झारखंड पुलिस नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. पुलिस को इस क्रम में सफलता भी मिल रही है. लातेहार में नक्सलियों के खात्मे को लेकर पुलिस एक्टिव मोड में है और लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में लातेहार पुलिस को कामयाबी भी मिल रही है. इसी कड़ी में ये सफलता पुलिस को मिली है. इस माओवादी के खिलाफ 78 केस दर्ज हैं.

Also Read: Jharkhand Assembly Winter Session LIVE: ‍सदन की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

Exit mobile version