23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Naxal News : झारखंड के बसबोनवा जंगल से 30-30 kg के दो IED बम बरामद, पुलिस ने किया डिफ्यूज

Jharkhand Naxal News: हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के नागी गांव के बसबोनवा जंगल से 30-30 किलोग्राम के दो आईईडी बम पुलिस ने शुक्रवार को बरामद किए हैं. नागी गांव के दक्षिण बसबोनवा जंगल की झाड़ी में आईईडी बम छुपाने की सूचना पुलिस को मिली थी. इसी के आधार पर कार्रवाई की गयी और बम बरामद किए गए.

Jharkhand Naxal News: हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के नागी गांव के बसबोनवा जंगल से 30-30 किलोग्राम के दो आईईडी बम पुलिस ने शुक्रवार को बरामद किए हैं. नागी गांव के दक्षिण बसबोनवा जंगल की झाड़ी में आईईडी बम छुपाने की सूचना पुलिस को मिली थी. इसी के आधार पर हजारीबाग एसपी मनोज रतन चोथे ने सीसीआर डीएसपी आरिफ एकराम, सीआरपीएफ सी 22 बटालियन के सहायक समादेष्टा मनोज कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी रोहित कुमार एवं विष्णुगढ़ थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर रामनारायण सिंह की टीम बनायी. गठित टीम ने जंगल में सर्च अभियान चलाया गया. टीम ने 30-30 किलोग्राम के दो आईईडी बम बरामद किए हैं. झारखंड जगुवार की बीडीडीएस टीम ने बरामद बम को जंगल में डिफ्यूज कर दिया गया. बम इतनी शक्तिशाली थी कि डिफ्यूज के क्रम में उसकी आवाज लगभग पांच किमी की दायरे तक सुनी गयी.

जारीबाग जिले के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के नागी गांव के बसबोनवा जंगल में छुपाये गये आईईडी बम से पुल उड़ाने की योजना थी, लेकिन पुलिस ने इस साजिश को नाकाम कर दिया. दोनों जब्त बमों की मारक क्षमता अधिक थी. हजारीबाग के एसपी मनोज रतन चोथे ने बताया कि दोनों आईईडी बम किस उग्रवादी संगठन ने छुपाकर रखा था. इसकी जांच की जा रही है. नक्सलियों ने साजिश के तहत पुलिस को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से इसे झाड़ी में छुपाकर रखा था, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इसे बरामद कर लिया और डिफ्यूज कर दिया.

Also Read: Dowry Murder Case : दहेज की खातिर ससुरालवालों ने नयी नवेली दुल्हन को गला दबाकर मार डाला, FIR दर्ज

झारखंड के हजारीबाग जिले का विष्णुगढ़ अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र है. विधानसभा चुनाव के समय विष्णुगढ़ नरकी बलकमक्का जंगल से दो केन बम पुलिस ने बरामद किए थे. इसके पूर्व विष्णुगढ़ बोकारो पथ पर स्थित धोरधोरवा पुल के नीचे से दो केन बम पुलिस ने बरामद किए थे. उग्रवादी की मंशा धोरधोरवा पुल उड़ाकर मार्ग को बाधित करने की योजना थी. इसके पूर्व ही पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी और बम को बरामद कर लिया था.

रिपोर्ट : शंकर प्रसाद, हजारीबाग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें