24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लातेहार के बूढ़ा पहाड़ के लाटू जंगल से सात IED बम बरामद, पुलिस को नुकसान पहुंचाने की माओवादियों की साजिश नाकाम

झारखंड की लातेहार पुलिस को गुरुवार को बड़ी सफलता हाथ लगी. नक्सल प्रभावित बूढ़ा पहाड़ से सटे टोंगारी जंगल में नक्सली अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने सात आईईडी बम बरामद किया है. इसे बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया.

गारु (लातेहार), कृष्णा प्रसाद गुप्ता. लातेहार जिले के बारेसाढ़ थाना अंतर्गत नक्सल प्रभावित बूढ़ा पहाड़ से सटे टोंगारी जंगल में नक्सली अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने माओवादियों द्वारा लगाए गए सात लैंड माइंस (आईईडी बम) को पुलिस ने बरामद किया. इसे बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया. बूढ़ा पहाड़ में जिला पुलिस और सीआरपीएफ 112 बटालियन ने संयुक्त रूप से नक्सल विरोधी अभियान चलाया था. इस दौरान पुलिस को सफलता मिली.

सात आईईडी बम बरामद

झारखंड की लातेहार पुलिस को गुरुवार को बड़ी सफलता हाथ लगी. नक्सल प्रभावित बूढ़ा पहाड़ से सटे टोंगारी जंगल में नक्सली अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने सात आईईडी बम बरामद किया है. इसे बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया. नक्सल विरोधी अभियान के दौरान पुलिस को ये कामयाबी मिली है.

पुलिस को नुकसान पहुंचाने की साजिश

112वीं बटालियन के प्रमोद कुमार साहू ने बताया कि डी कम्पनी के एसएटी बीडीडीएस व डॉग स्क्वायड व सिविल पुलिस प्रतिनिधि के साथ नक्सली अभियान चलाया गया. इसमें ढुंगारी पहाड़ी पर दो अगल-अलग जगहों से सात आईईडी बम बरामद किए गए. माओवादियों ने पुलिस को क्षति पहुंचाने के लिए सात आईईडी बम मिट्टी में दबाकर रखा था. तीन-तीन लीटर वाले कुकर में छ बम, एक पांच किग्रा का सिलिंडर बम बरामद हुआ. उन्होंने बताया कि अभियान में 112वीं बटालियन के नरेन्द्र कुमार सारण, द्वितीय कमान अधिकारी, सहायक कमाण्डेंट राकेश कुमार शामिल थे.

Also Read: MGNREGA: मनरेगा में 3 वर्षों में बढ़ी महिला मजदूरों की भागीदारी, कोरोना काल में भी मिला काम, इन्हें हुआ फायदा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें