20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयला व्यवसायी के घर फायरिंग मामले का खुलासा, TPC सबजोनल कमांडर समेत 7 नक्सली अरेस्ट, हथियार बरामद

झारखंड के चतरा जिले के पिपरवार थाना क्षेत्र के बहेरा निवासी कोयला व्यवसायी के घर पर फायरिंग की गयी थी. पुलिस ने मंगलवार को इस मामले का खुलासा किया. इस मामले में पुलिस ने नक्सली संगठन टीपीसी के सबजोनल कमांडर अनूप समेत 7 उग्रवादियों को अरेस्ट किया है. इनके पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद किया है.

Jharkhand Naxal News: झारखंड की चतरा पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ मंगलवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने नक्सली संगठन टीपीसी के सबजोनल कमांडर अनूप समेत 7 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद किए हैं. चतरा एसपी ने जानकारी दी है कि के पिपरवार थाना क्षेत्र के कोयला व्यवसायी के घर पर फायरिंग मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. इस क्रम में सबजोनल कमांडर समेत 7 उग्रवादियों को अरेस्ट किया गया है.

कोयला व्यवसायी के घर फायरिंग मामले का खुलासा

झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है. नक्सलियों का फन कुचलने के लिए पुलिस की ओर से अभियान चलाया जा रहा है. सर्च ऑपरेशन के क्रम में भी पुलिस को कामयाबी मिल रही है. चतरा पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ आज फिर सफलता मिली. कोयला व्यवसायी के घर फायरिंग केस में पुलिस ने सात नक्सलियों को हथियार के साथ धर दबोचा. झारखंड के चतरा जिले के पिपरवार थाना क्षेत्र के बहेरा निवासी कोयला व्यवसायी के घर पर फायरिंग की गयी थी. पुलिस ने मंगलवार को इस मामले का खुलासा किया. इस मामले में पुलिस ने नक्सली संगठन टीपीसी के सबजोनल कमांडर अनूप समेत 7 उग्रवादियों को अरेस्ट किया है. इनके पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद किया है.

सबजोनल कमांडर के खिलाफ हैं 8 केस दर्ज

चतरा पुलिस के हत्थे चढ़ा नक्सली संगठन टीपीसी का सबजोनल कमांडर अनूप ऊर्फ छोटू राम उर्फ राजेंद्र कुमार लातेहार जिले के बालूमाथ के झगिया (वर्तमान में रांची के खलारी) का रहने वाला है. इसके खिलाफ बालूमाथ और पिपरवार थाने में 8 केस दर्ज हैं. पुलिस की ओर से इस मामले का खुलासा करने को लेकर एसआईटी का गठन किया गया था. इसके बाद पुलिस को ये सफलता मिली है.

Also Read: Hemant Soren Govt 3 Years: हेमंत सोरेन सरकार की 8 बड़ी योजनाएं, जिनसे बदलेगी झारखंड की तस्वीर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें