Loading election data...

Jharkhand Naxal News: हजारीबाग में नक्सलियों की साजिश नाकाम, जंगल से 20 Kg का केन बम बरामद

हजारीबाग के एसपी मनोज रतन चौथे ने कहा कि नक्सलियों के विरुद्ध लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. किस नक्सली संगठन ने आईईडी बम पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए छिपा रखा था. इसकी जांच चल रही है. हजारीबाग जिले में लगातार भाकपा माओवादी नक्सली संगठन अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है.

By Guru Swarup Mishra | November 28, 2022 9:58 PM
an image

Jharkhand Naxal News: झारखंड के हजारीबाग जिले के खुटवार जंगल से पुलिस ने जमीन के अंदर छिपाकर रखे गए केन बम को बरामद कर लिया है. ये करीब 20 किलो का बताया जा रहा है. पुलिस की मानें, तो उन्हें नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों द्वारा केन बम छिपाकर रखा गया था. हालांकि सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने नक्सलियों की साजिश को नाकाम कर दिया.

जमीन के अंदर दबाया गया केन बम बरामद

हजारीबाग जिले के अंगो थाना क्षेत्र के खुटवार जंगल से जूट की बोरी में बंद केन बम पुलिस ने बरामद किया है. केन बम जमीन के अंदर गाड़ा हुआ था. यह 20 किलोग्राम का था. पुलिस के अनुसार बरामद बम आईईडी बम है. इसकी मारक क्षमता की जांच के लिए जिला पुलिस बल, बीडीएस टीम, झारखंड जगुवार, सीआरपीएफ 22 बटालियन की टीम पहुंची है.

Also Read: रांची का एक्सपो उत्सव संपन्न, करीब 3 लाख लोग पहुंचे, एक्सपो रत्न से सम्मानित हुए जेसी पंकज साबू

नक्सलियों के खिलाफ लगातार चल रहा अभियान

हजारीबाग के एसपी मनोज रतन चौथे ने कहा कि नक्सलियों के विरुद्ध लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. किस नक्सली संगठन ने आईईडी बम पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए छिपा रखा था. इसकी जांच चल रही है. लगातार भाकपा माओवादी अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही है.

Also Read: Jharkhand News: हजारीबाग में शादी की खुशियां गम में बदलीं, विवाह के दिन दुल्हन की मां की मौत से पसरा मातम

पुलिस को लगातार मिल रही सफलता

हजारीबाग जिले में लगातार भाकपा माओवादी नक्सली संगठन अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है. पिछले सप्ताह विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने केन बम बरामद किया था. विष्णुगढ़ बगोदर पथ पर स्थित उपरेली नदी के पुलिया के नीचे छुपा कर रखा गया था. इधर, टाटीझरिया जंगल स्थित एक पुल के नीचे भारी मात्रा में हथियार, गोली, खोखा और ग्रेनाइड के कई उपकरण बरामद हुए थे. इसके बाद हजारीबाग और सीआरपीएफ की संयुक्त छापामारी और सर्च अभियान तेज कर दिया गया है.

Also Read: रांची में कितने केंद्रों पर होगी मैट्रिक व इंटर की परीक्षा, कॉपियों की जांच के लिए होंगे कितने सेंटर ?

रिपोर्ट : शंकर प्रसाद, हजारीबाग

Exit mobile version