झारखंड: नक्सलियों की साजिश नाकाम, सर्च ऑपरेशन में कुरुमखेता जंगल से आईईडी बम व हथियार बरामद
सीआरपीएफ 214 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी अभिनव कुमार ने बताया कि मनिका थाना क्षेत्र के कुरूम खेता जंगल में नक्सली गतिविधि होने की सूचना मिली थी. इसके बाद कमांडेंट केडी जोशी एवं सहायक कमांडेंट प्रहलाद कुमार रजक के संयुक्त नेतृत्व में जिला पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त छापामारी अभियान चलाया गया.
लातेहार (चंद्रप्रकाश सिंह/कृष्णा प्रसाद गुप्ता). झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में गुरुवार को लातेहार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. सीआरपीएफ की 214वीं बटालियन ने मनिका थाना क्षेत्र के कुमांडीह स्थित जंगल से नक्सलियों द्वारा छुपाये गये हथियार बरामद किये हैं. पुलिस ने हथियार, गोला-बारूद एवं आईईडी बम बरामद किया है. नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की मंशा से इस जंगल में जुटे थे. पुलिस ने उनकी मंशा को विफल कर दिया है.
श्वान दस्ता के संदेह पर मिली सफलता
सीआरपीएफ 214 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी अभिनव कुमार ने बताया कि मनिका थाना क्षेत्र के कुरूम खेता जंगल में नक्सली गतिविधि होने की सूचना मिली थी. इसके बाद कमांडेंट केडी जोशी एवं सहायक कमांडेंट प्रहलाद कुमार रजक के संयुक्त नेतृत्व में जिला पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त छापामारी अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान श्वान दस्ता के संदेह पर एक गहरे सुरंगनुमा गड्ढे से पुलिस ने हथियार, गोला बारूद एवं आईईडी बम बरामद किया है. उन्होंने बताया कि नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की मंशा से इस जंगल में जुटे थे. पुलिस ने उनकी मंशा को विफल कर दिया है.
Also Read: झारखंड : राज्यपाल रमेश बैस ने तीसरी बार लौटाया झारखंड वित्त विधेयक-2022
बम निरोधक दस्ते ने आईईडी बम को किया निष्क्रिय
पुलिस बम निरोधक दस्ता ने आईईडी बम को निष्क्रिय कर दिया है. अभियान में पुलिस ने दो राइफल, एक कार्बाइन, 33 राउंड जिंदा गोली, 8 चार्जर क्लिप, कमर्शियल कोडेक्स वायर एवं 33 किलो के 4 केन बम, 5 व 3 किलोग्राम के दो प्रेशर कुकर बम बरामद किया गया है. पुलिस ने सभी को निष्क्रिय कर दिया है. आपको बता दें कि इसी जंगल मे 2008 में आठ पुलिसकर्मियों को नक्सलियों ने मार डाला था एवं पुलिस के पेट में बम प्लांट कर दिया था.