झारखंड में भाकपा माओवादियों की साजिश नाकाम, 4 आईईडी बम बरामद, ऐसे बाल-बाल बचे पुलिस के जवान
नक्सल अभियान के क्रम में शुक्रवार को गोइलकेरा थाना क्षेत्र के वनग्राम मेरालगड़ा के पास सुरक्षा बलों को उड़ाने के उद्देश्य से नक्सलियों ने 5 किलो का 1, और 2 से 3 किलो का 3 आईईडी बम तार सहित चार बम बरामद किया गया था. इसके बाद उसे डिफ्यूज कर दिया गया.
चक्रधरपुर. पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित गोइलकेरा थाना क्षेत्र के वनग्राम मेरालगड़ा गांव के पास नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने शुक्रवार को चार आईईडी बम बरामद कर उसे नष्ट कर दिया. ये जानकारी पश्चिमी सिंहभूम जिले के एसपी आशुतोष शेखर दी. सूचना पर नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया जा रहा था. इसी क्रम में आईईडी बरामद किया गया. पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए माओवादियों ने इसे प्लांट किया था.
नक्सलियों के खिलाफ चल रहा था ऑपरेशन
पश्चिमी सिंहभूम जिले के एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल मोछू, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ते के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील हैं. ऐसी सूचना के आलोक में 11 जनवरी से चाईबासा पुलिस, कोबरा 209, 203, 205 बटालियन, झारखंड जगुआर एवं सीआरपीएफ 60, 197, 157, 174, 193, 07, 26 बटालियन की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार ऑपरेशन चलाया जा रहा था.
Also Read: झारखंड कैबिनेट की 27 फरवरी को होनेवाली बैठक स्थगित
बम निरोधक दस्ता की टीम ने बमों को किया निष्क्रिय
नक्सल अभियान के क्रम में शुक्रवार को पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के वनग्राम मेरालगड़ा के पास सुरक्षा बलों को उड़ाने के उद्देश्य से नक्सलियों ने 5 किलो का 1, और 2 से 3 किलो का 3 आईईडी बम लगाया था. आईईडी बम व तार सहित चार बम बरामद किया गया. इसे सुरक्षा बलों ने बरामद कर उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता की सहायता से नष्ट कर दिया है. एसपी ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है. इस अभियान में कोबरा 203 बटालियन, बम निरोधक दस्ता झारखंड जगुआर और चाईबासा पुलिस के जवान शामिल थे.
Also Read: झारखंड : कोल इंडिया की एमसीएल कंपनी में असिस्टेंट मैनेजर बने रवि, पिता के सपनों को ऐसा किया साकार